उम्रकैद की सजा काट रहे गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल मर्चेंट की जेल में मौत, पुलिस जांच शुरू
गुलशन कुमार हत्याकांड का दोषी अब्दुल रऊफ मर्चेंट मृत
महाराष्ट्र के हर्सूल जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जेल प्रशासन ने बताया कि अब्दुल रऊफ मर्चेंट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि मर्चेंट टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के हर्सूल जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जेल प्रशासन ने बताया कि अब्दुल रऊफ मर्चेंट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि मर्चेंट टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था।
इसके आगे जेल प्रशासन ने बताया कि गुरुवार को मर्चेंट की अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर के घाटी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि 1997 के इस चर्चित हत्याकांड में रऊफ मुख्य शूटर था और उसे साल 2002 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

Comment List