राहुल गांधी विदेशों से मदद मांगनवाले 'देशद्रोही' : रवि किशन

कहा- राहुल व अखिलेश को आत्मचिंतन की जरुरत

राहुल गांधी विदेशों से मदद मांगनवाले 'देशद्रोही' : रवि किशन

उन्होंने दावा किया कि राहुल बाबू विदेश में जाकर हमारे देश का गला घोंट रहे हैं। आज विश्व के नेता आकर प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति व भारत की तारीफ कर रहे हैं । वहीं राहुल जी वह कार्य कर रहे हैं, जिसे हम देशद्रोह कह सकते हैं।

बलिया। भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देशद्रोही करार देते हुए उनपर देश को तोडऩे के लिए विदेशी ताकतों से मदद मांगने का आरोप लगाया है। जिले के सहतवार कस्बे में शनिवार की रात्रि एक होली मिलन समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,''इन सभी लोगों को पंद्रह बीस साल में हिमालय चला जाना चाहिए। राहुल जी व अखिलेश जी को आत्मचिंतन की सख्त जरूरत है।''

उन्होंने दावा किया कि राहुल बाबू विदेश में जाकर हमारे देश का गला घोंट रहे हैं। आज विश्व के नेता आकर प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति व भारत की तारीफ कर रहे हैं । वहीं राहुल जी वह कार्य कर रहे हैं, जिसे हम देशद्रोह कह सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल जी अपने देश को तोडऩे के लिए विदेशी ताकतों से मदद मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कूटनीति व अलगाव वाली सोच बड़ी घातक है। इसीलिए सदन में हम लोग उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। उनको देश कि जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) सबसे बड़ा पाप किया है। महादेव भी उनको माफ नहीं करेंगे । 

वहीं सूबे की योगी सरकार के हिंदुओं की आस्था से जुड़े पर्व चैत्र नवरात्रि के दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों व अखंड रामायण पाठ का आयोजन करने के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये उपलब्ध कराने को भाजपा सांसद ने ऐतिहासिक करार दिया है। 

उन्होंने कहा है कि यह निर्णय बहुत बड़ा है । इसके लिए हिंदू विचारधारा से जुड़े लोग , पंडित से लेकर गांव देहात सभी महाराज जी ( योगी आदित्यनाथ) को दिल से आशीर्वाद दे रहा है। एक लाख रुपए देना किसी ने सोचा नही था । उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर है। वहीं विरोधी दलों द्वारा एक लाख रुपए को कम बताए जाने के सवाल पर कहा कि विपक्ष के राज में एक करोड़ रुपया पहुंचते - पहुंचते दो रुपया पहुंचता था । अब महाराज जी का एक लाख रुपया एक करोड़ के बराबर है क्योंकि वह पूरा पहुंचता है । 

Read More मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग चयन समिति से हटाने की वजह बताएं सरकार : भारत की जनता पूछ रही सवाल, राहुल गांधी ने कहा- चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही भाजपा

यू पी में का बा (गीत वीडियो), को लेकर सवाल करने पर अभिनेता से सांसद बने रवि किशन ने भोजपुरी भाषा में कहा,'' ई सब लोग बुद्धिहीन हो चुकल बारन। 2024 हारते हुए दिख रहा है। 2029 भी हार जायेंगे (ये सब लोग बुद्धिहीन हो चुके हैं। वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव हारते दिख रहे हैं। 2029 में भी विपक्ष को हार ही मिलेगी)।''

Read More गड़बड़ी पाये जाने पर एयरलाइंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी: नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा