राहुल का आरक्षण संबंधी बयान गुमराह करने वाला : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस शुरु से ही आरक्षण के खिलाफ रही है और राहुल गांधी का बयान गलत और गुमराह करने वाला है।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस शुरु से ही आरक्षण के खिलाफ रही है और राहुल गांधी का बयान गलत और गुमराह करने वाला है।
मायावती ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस शुरु से ही आरक्षण के विरोध में रही है और समाजवादी पार्टी (सपा) उसकी बराबर की साझीदार है।
उन्होने पोस्ट किया कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं स्पष्टत: गुमराह करने वाली गलतबयानी। केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर एससी/एसटी का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया इसका यह प्रमाण।
मायावती ने कहा कि इनके द्वारा देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता। कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और न ही एससी/एसटी आरक्षण को सही से लागू किया।
उन्होने कहा कि इससे स्पष्ट है कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो इन उपेक्षित एससी/एसटी/ओबीसी वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित व कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन जब सत्ता में रहती है तो इनके हित के विरुद्ध लगातार कार्य करती है। ये लोग इनके इस षडयंत्र से सजग रहें।
Comment List