ईडी के सवालों में नया कुछ भी नहीं : पहले ही दे दिए है सभी जवाब, रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार पर लगाया एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप
इसमें कुछ भी नया नहीं है
सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसी तरह एजेंसियों का दुरुपयोग करके अपना अभियान चलाती है, लेकिन हमारे पास इसे बर्दाश्त करने की ताकत है और हम मजबूती से खड़े रहेंगे।
नई दिल्ली। हरियाणा में कथित भूमि हड़पने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का सामना कर रहे कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके(ईडी) के सवालों में नया कुछ भी नहीं है और सभी सवालों के जवाब पहले ही दिये जा चुके हैं। वाड्रा आज लगातार तीसरे दिन ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। उन्होंने कहा कि ये वही सवाल हैं, जो मुझसे वर्ष 2019 में पूछे गये थे और मैंने पहले ही सभी जवाब दे दिए हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसी तरह एजेंसियों का दुरुपयोग करके अपना अभियान चलाती है, लेकिन हमारे पास इसे बर्दाश्त करने की ताकत है और हम मजबूती से खड़े रहेंगे।

Comment List