चीन सीमा पर स्थिति स्थिर, सैनिकों की संख्या में अभी नहीं की जाएगी कमी : द्विवेदी
किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी सक्षम है
वहां पर सेना की तैनाती के मामले में भी संतुलन बनाकर रखा गया है। भारतीय सेना किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी सक्षम है।
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है और वहां तैनात सैनिकों की संख्या में अभी कमी नहीं की जाएगी। सेना प्रमुख ने सेना दिवस से पहले पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वास्तविक स्थिति के संबंध में पूछे गए सवालों तथा इस संबंध में अपने आरंभिक वक्तव्य में कहा कि वहां स्थिति स्थिर लेकिन संवेदनशील बनी हुई है। पिछले वर्ष के अंत में दोनों देशों के बीच बनी सहमति के बाद कई मुद्दों का समाधान हुआ है। वहां पर सेना की तैनाती के मामले में भी संतुलन बनाकर रखा गया है। भारतीय सेना किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी सक्षम है।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि 2020 के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते क्षेत्रों में जो गतिरोध बना था। उस समय दोनों तरफ से निर्माण संबंधी गतिविधियां तथा कुछ और बदलाव किए गए हैं। इसलिए स्थिति पहले जैसी नहीं है। इस नए माहौल और बदलाव की स्थिति में नए सिरे से समझ विकसित करने की जरूरत है जिससे कि दोनों पक्षों के बीच भरोसा मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच शीर्ष नेतृत्व से लेकर सेना के स्तर पर बातचीत निरंतर जारी है।
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ जारी
जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि घुसपैठ जारी है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। भीतरी इलाकों में कुछ हद तक आंतकवादियों की गतिविधियां बढ़ी हैं। ये पाकिस्तान से संचालित की जा रही है और यदि आतंकवादियों को इस तरह का समर्थन मिलता रहेगा, तो घुसपैठ जारी रहेगी। हिंसा की घटनाओं पर काबू पाने के लिए वहां पिछले वर्ष 15 हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।
पूर्वोत्तर में हालात सुधरे
सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वोत्तर में स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन छिटपुट घटनाएं जारी हैं। वहां बाहरी हस्तक्षेप से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन सरकारी तंत्र की ओर से शांति स्थापित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। म्यांमार सीमा पर निगरानी कर दी गई है और वहां बाड़ लगाए जाने के कार्य को प्रथामिकता के साथ किया जा रहा है।
Comment List