गाजा में तैनात होंगे पाक, इंडोनेशिया और अजरबैजान के सैनिक, हमास के हथियार छोड़ने पर इजरायल का बड़ा बयान
अंतरराष्ट्रीय सेना की तैनाती पर काम चल रहा
गाजा पट्टी में युद्धविराम के बाद भी इजरायल और हमास के बीच तनाव जारी है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास हथियार नहीं छोड़ेगा, जबकि समझौते में निरस्त्रीकरण का वादा था। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) गाजा में तैनात होगा, जिसमें पाकिस्तान, इंडोनेशिया और अजरबैजान के सैनिक शामिल होंगे। ISF सुरक्षा व सीमाई निगरानी संभालेगा।
गाजा पट्टी। गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के बाद भी कई मुद्दों पर टकराव की स्थिति बनी हुई है। इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि उनको लगता है कि हमास निरस्त्रीकरण नहीं करेगा, यानी हथियार नहीं छोड़ेगा। हालांकि, युद्ध-पश्चात के गाजा में मध्यस्थता समझौते के तहत हमास ने ऐसी प्रतिबद्धता जताई थी। दूसरी ओर गाजा में अंतरराष्ट्रीय सेना की तैनाती पर भी काम चल रहा है। इस सेना में सबसे बड़ा योगदान पाकिस्तान की ओर से हो सकता है। इजरायली वेबसाइट वायनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया युद्धविराम समझौते के तहत जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल के गाजा पट्टी में प्रवेश करने की उम्मीद है। आईएसएफ में तीन मुस्लिम बाहुल्य देश- इंडोनेशिया, पाकिस्तान और अजरबैजान के सैनिकों के शामिल होने की उम्मीद है। आईएसएफ गाजा में आंतरिक सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सीमाओं की सुरक्षा और क्षेत्र में हथियारों की तस्करी को रोकना होगा।
आईएसएफ में तीन मुस्लिम देश : आईएसएफ में शामिल इंडोनेशिया का उल्लेख अमेरिकी मध्यस्थता वाले अब्राहम समझौते में संभावित साझेदार के रूप में किया जा चुका है। परमाणु शक्ति संपन्न मुस्लिम बहुल देश पाकिस्तान ने हाल ही में सऊदी अरब के साथ एक खुला रक्षा गठबंधन किया है।

Comment List