मीर अली खुलासे से हड़कंप : टीटीपी ने तालिबान के हक्कानी चीफ से की डील, टीटीपी पाकिस्तान पर कब्जा कर लागू करेगा शरिया कानून

पाकिस्तान ने पिछले एक साल में दो बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया 

मीर अली खुलासे से हड़कंप : टीटीपी ने तालिबान के हक्कानी चीफ से की डील, टीटीपी पाकिस्तान पर कब्जा कर लागू करेगा शरिया कानून

अफगानिस्तान में साल 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही तालिबानी सरकार और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार रसातल में जाते दिख रहे हैं।

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में साल 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही तालिबानी सरकार और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार रसातल में जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तान ने पिछले करीब एक साल में दो बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया है। वहीं तालिबानी सेना ने भी पाकिस्तान के ऊपर पर भारी हथियारों से हमला करके कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार डालने का दावा किया है। तालिबान के सहयोगी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने न केवल पाकिस्तान के सैकड़ों सैनिकों को मार दिया है, बल्कि कई सैन्य ठिकानों को भी विस्फोटकों से उड़ा दिया है। पाकिस्तान की सरकार ने खुद ही माना है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद टीटीपी के हमलों में भारी तेजी आई है। पाकिस्तान ने तालिबान को सत्ता में लाने के लिए दिल खोलकर मदद की थी, लेकिन अब वही उसके लिए भस्मासुर बन गए हैं। इस बीच मीर अली समझौते के खुलासे ने पाकिस्तानियों के होश उड़ा दिए हैं। अफगानिस्तान पर नजर रखने वाली न्यूज वेबसाइट अफगान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी से पहले तालिबान ने टीटीपी आतंकियों और अलकायदा के साथ एक डील की थी। इसे मीर अली समझौता नाम दिया गया था। इस समझौते के तहत तालिबान ने शपथ ली थी कि अगर उनकी अफगानिस्तान में जीत हो जाती है, तो वह टीटीपी और अन्य विदेशी लड़ाकुओं को पाकिस्तान में कब्जा करके वहां शरिया कानून लागू कराने के उनके जिहाद में मदद की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी ने यह डील तालिबानी गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ की है। यह वही हक्कानी है, जो पाकिस्तानी आईएसआई का पालतू रहा है।

तालिबान और टीटीपी के डील का खुलासा: रिपोर्ट के मुताबिक मीर अली समझौते पर टीटीपी, अलकायदा के कमांडर, हाफिज गुल बहादुर जैसे लोगों और संगठनों ने हस्ताक्षर किया है। उस समय पर सिराजुद्दीन हक्कानी तालिबानी सरगना मुल्ला हैबतुल्ला का दाहिना हाथ था। अप्रैल 2022 में जब पाकिस्तान ने पहली बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया था, तब तालिबान के रक्षा मंत्री और मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब ने टीटीपी और हाफिज गुल बहादुर गुट के नेताओं को समन किया था। हाफिज गुल बहादुर ने ही कई सालों तक उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क और अलकायदा को समर्थन दिया था। इस मुलाकात के दौरान हाफिज गुल बहादुर गुट ने मुल्ला याकूब को मीर अली समझौते का दस्तावेज दिखा दिया। 

पाकिस्तान की सरकार पिछले 3 साल से आरोप लगा रही है कि तालिबान से पाकिस्तान में सक्रिय टीटीपी आतंकियों को मदद मिल रही है। तालिबान ने इन आरोपों को खारिज किया है। तालिबान ने यह भी कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। वहीं मीर अली समझौता यह दिखाता है कि तालिबान सक्रिय रूप से टीटीपी को सपोर्ट कर रहा है।

टीटीपी का शरिया कानून लागू करने का ऐलान :

Read More इजरायल सभी बंधकों को घर वापस लाने के लिए जारी रखेगा कार्रवाई, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-  183 फिलिस्तीनी कैदियों को करेंगे रिहा 

रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते पर इसलिए हस्ताक्षर हुआ था क्योंकि टीटीपी के आतंकियों ने अन्य विदेशी आतंकियों के साथ मिलकर तालिबान के लिए अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार, अमेरिका और नाटो सेना से जंग लड़ी थी। यह भी खुलासा हुआ है कि अयमान अल जवाहिरी की हत्या के बाद हक्कानी और मुल्ला याकूब ने विदेशी आतंकियों को कहा था कि वे दूरस्थ इलाकों में चले जाएं ताकि उनकी निगरानी नहीं की जा सके। इससे पहले टीटीपी के सरगनान नूर वली मेहसूद ने भी ऐलान किया था कि वे पाकिस्तान में वर्तमान गैर इस्लामिक सरकार को हटाकर उसकी जगह अपनी सरकार बनाएंगे और शरिया कानून को लागू करेंगे।

Read More दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू, परिणाम 8 को 

 

Read More भाजपा-आप दोनों करते हैं महिलाओं का अपमान : वायरल वीडियो में भाजपा उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ कर रहे अभद्र टिप्पणी, अलका लाम्बा ने कहा- मोदी सहित बड़े नेताओं ने इनके लिए किया प्रचार

Post Comment

Comment List

Latest News

 शिक्षित राजस्थान अभियान :  अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य
बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को लेकर विचार-विमर्श...
भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल