मीर अली खुलासे से हड़कंप : टीटीपी ने तालिबान के हक्कानी चीफ से की डील, टीटीपी पाकिस्तान पर कब्जा कर लागू करेगा शरिया कानून

पाकिस्तान ने पिछले एक साल में दो बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया 

मीर अली खुलासे से हड़कंप : टीटीपी ने तालिबान के हक्कानी चीफ से की डील, टीटीपी पाकिस्तान पर कब्जा कर लागू करेगा शरिया कानून

अफगानिस्तान में साल 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही तालिबानी सरकार और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार रसातल में जाते दिख रहे हैं।

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में साल 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही तालिबानी सरकार और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार रसातल में जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तान ने पिछले करीब एक साल में दो बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया है। वहीं तालिबानी सेना ने भी पाकिस्तान के ऊपर पर भारी हथियारों से हमला करके कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार डालने का दावा किया है। तालिबान के सहयोगी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने न केवल पाकिस्तान के सैकड़ों सैनिकों को मार दिया है, बल्कि कई सैन्य ठिकानों को भी विस्फोटकों से उड़ा दिया है। पाकिस्तान की सरकार ने खुद ही माना है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद टीटीपी के हमलों में भारी तेजी आई है। पाकिस्तान ने तालिबान को सत्ता में लाने के लिए दिल खोलकर मदद की थी, लेकिन अब वही उसके लिए भस्मासुर बन गए हैं। इस बीच मीर अली समझौते के खुलासे ने पाकिस्तानियों के होश उड़ा दिए हैं। अफगानिस्तान पर नजर रखने वाली न्यूज वेबसाइट अफगान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी से पहले तालिबान ने टीटीपी आतंकियों और अलकायदा के साथ एक डील की थी। इसे मीर अली समझौता नाम दिया गया था। इस समझौते के तहत तालिबान ने शपथ ली थी कि अगर उनकी अफगानिस्तान में जीत हो जाती है, तो वह टीटीपी और अन्य विदेशी लड़ाकुओं को पाकिस्तान में कब्जा करके वहां शरिया कानून लागू कराने के उनके जिहाद में मदद की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी ने यह डील तालिबानी गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ की है। यह वही हक्कानी है, जो पाकिस्तानी आईएसआई का पालतू रहा है।

तालिबान और टीटीपी के डील का खुलासा: रिपोर्ट के मुताबिक मीर अली समझौते पर टीटीपी, अलकायदा के कमांडर, हाफिज गुल बहादुर जैसे लोगों और संगठनों ने हस्ताक्षर किया है। उस समय पर सिराजुद्दीन हक्कानी तालिबानी सरगना मुल्ला हैबतुल्ला का दाहिना हाथ था। अप्रैल 2022 में जब पाकिस्तान ने पहली बार अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया था, तब तालिबान के रक्षा मंत्री और मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब ने टीटीपी और हाफिज गुल बहादुर गुट के नेताओं को समन किया था। हाफिज गुल बहादुर ने ही कई सालों तक उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क और अलकायदा को समर्थन दिया था। इस मुलाकात के दौरान हाफिज गुल बहादुर गुट ने मुल्ला याकूब को मीर अली समझौते का दस्तावेज दिखा दिया। 

पाकिस्तान की सरकार पिछले 3 साल से आरोप लगा रही है कि तालिबान से पाकिस्तान में सक्रिय टीटीपी आतंकियों को मदद मिल रही है। तालिबान ने इन आरोपों को खारिज किया है। तालिबान ने यह भी कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। वहीं मीर अली समझौता यह दिखाता है कि तालिबान सक्रिय रूप से टीटीपी को सपोर्ट कर रहा है।

टीटीपी का शरिया कानून लागू करने का ऐलान :

Read More विपक्ष ने एसआईआर को बताया गैरकानूनी : बंद कर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की मांग, मनीष तिवारी ने कहा- चुनाव आयोग को व्यापक तौर पर एसआईआर कराने का कानूनी अधिकार नहीं 

रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते पर इसलिए हस्ताक्षर हुआ था क्योंकि टीटीपी के आतंकियों ने अन्य विदेशी आतंकियों के साथ मिलकर तालिबान के लिए अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार, अमेरिका और नाटो सेना से जंग लड़ी थी। यह भी खुलासा हुआ है कि अयमान अल जवाहिरी की हत्या के बाद हक्कानी और मुल्ला याकूब ने विदेशी आतंकियों को कहा था कि वे दूरस्थ इलाकों में चले जाएं ताकि उनकी निगरानी नहीं की जा सके। इससे पहले टीटीपी के सरगनान नूर वली मेहसूद ने भी ऐलान किया था कि वे पाकिस्तान में वर्तमान गैर इस्लामिक सरकार को हटाकर उसकी जगह अपनी सरकार बनाएंगे और शरिया कानून को लागू करेंगे।

Read More यूएई समर्थित सेना का दक्षिण यमन पर पूर्ण अधिकार, सऊदी अरब को करारा झटका 

 

Read More दिल्ली पर फिर छाया मौत का साया : कई स्कूलों को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण