पाकिस्तान में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला : भारी हथियारों से की गोलीबारी, 2 आतंकवादी ढेर
किसी भी आतंकवादी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और लगभग 30 मिनट तक गोलीबारी जारी रही । इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने गोलीबारी में मारे गए 2 अज्ञात आतंकवादियों के शव बरामद किये।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तड़के एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी और 2 आतंकवादी मारे गए तथा 4 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 2:30 बजे प्रांत के बन्नू जिले में हुयी, जहाँ आतंकवादियों ने अचानक पुलिस चौकी पर मध्यम और भारी हथियारों से गोलीबारी कर दी ।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और लगभग 30 मिनट तक गोलीबारी जारी रही । इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने गोलीबारी में मारे गए 2 अज्ञात आतंकवादियों के शव बरामद किये। हमले के दौरान आतंकवादियों के एक अन्य समूह ने उसी पुलिस थाना क्षेत्र में एक पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Comment List