पहलगाम हमले के संदिग्ध लश्कर आतंकियों के मकान ध्वस्त : पहले परिवार वालों को बाहर निकाला फिर उड़ाए मकान
घर में मौजूद थी विस्फोटक सामग्री
त्राल के स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि शेख के घर पर विस्फोट तब किया गया जब सुरक्षा बलों ने परिवार को वहां से निकाल लिया था।
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है जिन पर पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल होने का संदेह है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये घर पुलवामा के त्राल के मोनाघामा इलाके के आसिफ शेख और अनंतनाग के आदिल हुसैन थोकर के थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी के कारण घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
अधिकारी ने कहा कि दोनों स्थानों पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। संभावित खतरे को भांपते हुए सुरक्षा बल तुरंत पीछे हट गए। कुछ ही देर बाद बड़े विस्फोट करके मकान को नष्ट कर दिया गया। त्राल के स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि शेख के घर पर विस्फोट तब किया गया जब सुरक्षा बलों ने परिवार को वहां से निकाल लिया था।
हमलावरों में शामिल थे दोनों
माना जा रहा है कि जिन दो आतंकवादियों के मकान ध्वस्त किए गए वे उस समूह का हिस्सा थे जिसने पहलगाम के पास बैसरन मैदान में पर्यटकों पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर तीन हमलावरों के स्केच जारी किए। उन्होंने उनकी पहचान अनंतनाग के आदिल थोकर और दो पाकिस्तानी नागरिकों अली बही उर्फ तल्हा बही और हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान के रूप में की।

Comment List