इंडिया गठबंधन के नेताओं की संसद भवन में बैठक : सीमाओं की रक्षा का भी उठा मामला, राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदन में उठाते रहेंगे आवाज
सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है
पार्टी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता इस बात पर सहमत हुए कि वर्तमान न्यायाधीश ने एक असाधारण टिप्पणी की है, जो राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है।
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की संसद भवन परिसर में बैठक हुई, जिसमें मिलकर जनता के मुद्दों को उठाने पर चर्चा की गयी। बैठक में सीमाओं की रक्षा का मामला भी उठा और कहा गया कि सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में विफल रही है। गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि संसद में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक में शामिल हुआ। हम मिलकर जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदन में आवाज उठाते रहेंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने बैठक में उठाये गये मुद्दों की जानकारी दी और कहा कि सुबह संसद में सदन के नेताओं की बैठक में उच्चतम न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर चर्चा की गयी।
पार्टी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता इस बात पर सहमत हुए कि वर्तमान न्यायाधीश ने एक असाधारण टिप्पणी की है, जो राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है। राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों, विशेषकर विपक्ष के नेताओं, की जिम्मेदारी है। इन नेताओं ने कहा कि जब कोई सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है, तो उसे जवाबदेह बताना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

Comment List