विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास : इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रिटायर, अब सिर्फ ओडीआई फॉरमेट में नजर आएंगे कोहली
टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए
भारतीय पुरुष टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 फॉरमेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 फॉरमेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट लिया है। इससे पहले कोहली बीसीसीआई को रिटायरमेंट के लिए बोला था, लेकिन बीसीसीआई ने और विचार करने के लिए कहा था।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। कोहली का अंतिम प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिला था।
विराट ने अपने सोशल मीडिया मंच पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी देते हुए लिखा- “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, गढ़ा और ज़िंदगी भर साथ रहने वाले सबक सिखाए।”
उन्होंने कहा कि “सफेद जर्सी में खेलना बहुत विशेष होता है। वे शांत संघर्ष, लंबे समय तक, और वो छोटे-छोटे पल जिन्हें शायद कोई नहीं देखता, लेकिन ये हमेशा दिल में रह जाते हैं। इस प्रारुप से अलग होना आसान तो नहीं था, लेकिन यह एक सही निर्णय है। मैंने इस प्रारुप को अपना सब कुछ दिया और इसने बदले में मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया, जितनी मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। मैं इस खेल का, अपने साथ खेलने वाले हर साथी का और हर उस व्यक्ति का दिल से शुक्रगुजार हूं, जिसने इस सफर में मुझे सराहा। मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर की ओर मुस्कान के साथ देखूंगा।”
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए। इस दौरान नाबाद 254 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की, जिसमें 40 में भारत की जीत और 17 में हार मिली, जबकि 11 मैच ड्रॉ भी हुए।
Comment List