वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2025 : अर्जुन एरिगैसी ने कार्लसन को हराया, वर्ल्ड चैंपियन ने गुस्से में टेबल पर पटका हाथ
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
दोहा में चल रही वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2025 में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन, अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद गुस्से में टेबल पर हाथ मारते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अर्जुन ने रैपिड कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय शतरंज में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की। ब्लिट्ज फाइनल बुधवार को होगा।
दोहा। ‘वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 2025’ में दुनिया के नंबर-1 और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन अपने गुस्से में आए रिएक्शन को लेकर चर्चा में हैं। भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में टेबल पर जोर से हाथ मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनकी क्वीन हाथ से फिसलकर गिरती नजर आती है, जिसके बाद उन्होंने टेबल पर हाथ मारा।
कार्लसन पहले भी कई बार भावनात्मक प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हाल ही में रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हारने के बाद उन्होंने बाहर जाते समय गुस्से में कैमरामैन को धक्का दिया था। इसके अलावा नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भारत के गुकेश से हारने के बाद उन्होंने बोर्ड पर मुक्का मारा था।
इस टूर्नामेंट में 22 वर्षीय अर्जुन एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन किया है और रैपिड कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय शतरंज के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ब्लिट्ज फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

Comment List