अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' अब 19 अगस्त को होगी रिलीज, पहले 27 जुलाई को आने वाली थी फिल्म
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को रिलीज होगी। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेलबॉटम जासूसी थ्रिलर है। बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को रिलीज होगी। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेलबॉटम जासूसी थ्रिलर है। बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।
अक्षय कुमार ने बेल बॉटम की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। पहले 27 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अक्षय ने डेट अनाउंस करते हुए लिखा कि मिशन: बड़े पर्दे पर आपका मनोरंजन। दिनांक-: 19 अगस्त, 2021, बेलबॉटम के आगमन की घोषणा। इसके साथ ही अक्षय ने हैशटैग किया बेलबॉटम इन सिनेमाज 19 अगस्त।
Comment List