46 वर्ष के हुए इमरान हाशमी, जानें उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में
अपने अभिनय से इमरान ने दर्शकों का दिल जीता
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इमरान हाशमी 46 वर्ष के हो गये।
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इमरान हाशमी 46 वर्ष के हो गये। 24 मार्च, 1979 को जन्में इमरान हाशमी बॉलीवुड के महशूर फिल्मकार महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भांजे हैं। इमरान हाशमी के पिता अनवर हाशमी अभिनेता थे। फिल्म ‘बहारों की मंजिल’ में उन्होंने बतौर अभिनेता काम किया था। वहीं, इमरान की मां माहेरा हाशमी एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थीं। इमरान की दादी पूर्णिमा चालीस के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं।
इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक वर्ष 2002 में प्रदर्शित विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज’ से की थी। बतौर अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘फुटपाथ’ से की। फिल्म हालांकि, टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इमरान हाशमी के संजीदा अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। वर्ष 2004 में इमरान हाशमी को एक बार फिर से विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘मर्डर’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में इमरान की जोड़ी मल्लिका शेहरावत के साथ काफी पसंद की गई।
फिल्म ‘मर्डर’ में अपने बोल्ड अभिनय से इमरान ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। ‘मर्डर’ की कामयाबी के बाद इमरान हाशमी की छवि फिल्म इंडस्ट्री में ‘किसिंग किंग’ के रूप में बन गई और फिल्मकारों ने उनकी इसी छवि को अपनी फिल्मों में भुनाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में वर्ष 2005 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता के बीच काफी बोल्ड और किसिंग सीन फिल्माएं गए।
Comment List