पारुल गुलाटी ने अपने अभिनय गुरु सौरभ सचदेवा से की मुलाकात
सौरभ सचदेवा से अभिनय की बारीकियां सीखी थीं
अभिनेत्री और उद्यमी पारुल गुलाटी ने हाल ही में अपने अभिनय गुरु और मशहूर अभिनेता - कोच सौरभ सचदेवा से मुलाकात की है।
मुंबई। अभिनेत्री और उद्यमी पारुल गुलाटी ने हाल ही में अपने अभिनय गुरु और मशहूर अभिनेता - कोच सौरभ सचदेवा से मुलाकात की है। मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाने से पहले, पारुल ने सौरभ सचदेवा से अभिनय की बारीकियां सीखी थीं। सौरभ कई नामी बॉलीवुड सितारों के मेंटर रह चुके हैं, जिनमें अली फज़ल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, हर्षवर्धन राणे और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार शामिल हैं। इस खास वर्कशॉप में पारुल ने भी हिस्सा लिया और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने अली फज़ल, राघव जुयाल, कुब्रा सेट, करणवीर और अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
यह रियूनियन एक खास तीन दिवसीय सेशन का हिस्सा था, जिसमें सौरभ सचदेवा ने अपने पुराने छात्रों को आमंत्रित किया था। इस मौके पर सभी ने अपने अभिनय सफर पर चर्चा की, अपने अनुभव साझा किए और नए रचनात्मक अवसरों को तलाशने की कोशिश की। इस रियूनियन को लेकर पारुल गुलाटी ने कहा, सौरभ सर ने मेरे अभिनय की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी कक्षाएं सिर्फ अभिनय सिखाने तक सीमित नहीं थीं, बल्कि वे हमें भावनाओं की गहराई को समझना, कहानी कहना और एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना भी सिखाते थे। उनसे दोबारा मिलना ऐसा लगा जैसे मैं अपनी जड़ों की ओर लौट रही हूं,जहां से सब शुरू हुआ था। सौरभ सर सिर्फ एक मेंटर नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक भी हैं, जिन्होंने हम जैसे कई कलाकारों को तैयार किया है। इस सेशन का हिस्सा बनना, अपने साथी कलाकारों से मिलना और अपनी जर्नी साझा करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। उम्मीद है कि भविष्य में हम फिर से कुछ नया और बेहतरीन क्रिएट कर पाएंगे।
Comment List