रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ में कैमियो करेंगे शाहरुख खान ?? 2026 में दिख सकता है दो दिग्गज अभिनेताओं का संगम
फिल्म ‘जेलर’ 2023 में रिलीज हुई थी
रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर 2’ में शाहरुख खान के कैमियो की चर्चाएं तेज हैं। 600 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ‘जेलर’ के सीक्वल का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। इससे पहले 2011 की फिल्म ‘रावन’ में रजनीकांत ने शाहरुख की फिल्म में कैमियो किया था। ‘जेलर 2’ 12 जून 2026 को रिलीज होगी।
मुंबई। बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘जेलर 2’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 2023 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इसके राइटर-डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार थे।
सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत एक सेवानिवृत्त जेलर की भूमिका में थे, जो अपने परिवार को धमकाने वाले एक सनकी मूर्ति तस्कर को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं। इस फिल्म ने 600 करोड़ रूपए से अधिक का बिजनेस किया था।
रजनीकांत अब नेल्सन दिलीप कुमार की मोस्ट अवटेड फिल्म ‘जेलर 2’ में काम कर रहे हैं। ‘जेलर 2’ में शाहरुख खान की एंट्री होने की खबरें सामने आ रही है। चर्चा है कि शाहरुख खान, फिल्म ‘जेलर 2’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले शाहरुख खान की वर्ष 2011 में रिलीज हुई साई-फाई फिल्म ‘रावन’ में रजनीकांत ने कैमियो किया था। वह ‘रावन’ में चिट्टी के किरदार में ही नजर आए थे, जो एक रोबोट था। हालांकि, उस फिल्म के बाद दोनों सुपरस्टार्स को कभी भी साथ में नहीं देखा गया। शाहरुख का किरदार कैसा होगा, इस पर अभी सस्पेंस रखा हुआ है। यह फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List