दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब : घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम, एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी

एयरपोर्ट आज सुबह भी सर्दियों की हवा और लगातार कोहरे की चपेट में

दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब : घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम, एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी

बह और देर रात के समय घना कोहरा भी रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से लगभग 2.3 डिग्री कम है। 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर बेहद खराब रहने और घना कोहरा छाने एवं खराब मौसम की वजह से सामान्य जनजीवन और हवाई यात्रा प्रभावित हुईं। सुबह 8:02 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 431 रहा, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। रिपोर्ट के अनुसार,पीएम 2.5 का स्तर 289 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जबकि पीएम10 का स्तर 405 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो तय सीमा से काफी अधिक है। राजधानी का एक्यूआई फिलहाल राष्ट्रीय औसत से लगभग 1.6 गुना ज्यादा खराब है। भारत में एक्यूआई के 6 स्तर हैं, जिसमें अच्छा (0-50 ), संतोषजनक (50-100), मध्यम (100-200), खराब (200-300), बहुत खराब (300-400), और गंभीर (400-500) है।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर, ठंडे दिन और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। दस जनवरी से देश के बड़े हिस्सों में ठंड बढ़ गयी है। विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर शीतलहर और दिन के ठंडा रहने का अनुमान है, साथ ही सुबह और देर रात के समय घना कोहरा भी रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से लगभग 2.3 डिग्री कम है। 

विभाग के अनुसार शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गयी है और ज्यादा नमी और हल्की हवाओं के कारण प्रदूषक सतह के पास फंस गये हैं। खराब मौसम की वजह से हवाई संचालन भी प्रभावित हुआ है, जिससे हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने 'एक्स' पर जारी एक यात्रा परामर्श में कहा कि दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट आज सुबह भी सर्दियों की हवा और लगातार कोहरे की चपेट में हैं। दृश्यता में उतार-चढ़ाव के कारण उड़ान के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, संचालन सामान्य से धीमे हो सकते हैं। एयरलाइन ने कहा कि ग्राउंड पर मौजूद टीमें सुरक्षा और दृश्यता की जरूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं, और यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी। इंडिगो ने चेतावनी दी है कि अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, पटना, उदयपुर और वाराणसी में कम दृश्यता की वजह से उड़ान शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है, साथ ही यात्रियों को भरोसा दिलाया कि मौसम ठीक होने पर ऑपरेशन सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

स्पाइसजेट ने भी अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि अमृतसर (एटीक्यू) और वाराणसी (वीएनएस) में खराब मौसम के कारण, सभी आगमन और प्रस्थान और उनसे जुड़ी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वे नियमित रूप से अपनी उड़ानों के स्टेटस की जांच करें। आज यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें, संभावित देरी के लिए तैयार रहें और एयरपोर्ट यात्रा के लिए अतिरिक्त समय दें, क्योंकि पूरे उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति बनी हुई है। 

Tags: aqi

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएसएस के प्रातः स्मरण में भी महात्मा गांधी को किया जाता है याद, कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां : मदन राठौड़ आरएसएस के प्रातः स्मरण में भी महात्मा गांधी को किया जाता है याद, कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां : मदन राठौड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय जनता...
भाजपा कार्यालय में 12 से 14 जनवरी तक कार्यकर्ता सुनवाई स्थिगित, सरकार के मंत्रियों के प्रदेशभर विभिन्न जिलों में प्रवास
हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : विदेशी नागरिकों सहित 6,800 से अधिक गिरफ्तार, आरोपियों की संपत्ति कुर्क
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ठहराव, किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दिखाई हरी झण्डी
पदोन्नत 9 वरिष्ठ नगर नियोजकों का पदस्थापन, विभाग ने जारी किए आदेश
अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच 6 माह में हो पूरी : सबूत मिटाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अलका लाम्बा ने कहा- ऐसे मामलों के लिए बने स्वतंत्र जांच तंत्र
शाह ने माहेश्वरी समाज को जारी किया डाक टिकट, पुस्तिका का भी विमोचन