ग्रीस में होगी ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग, सीक्वल नई स्टार कास्ट के साथ बढ़ाएगा फैंस की एक्साइटमेंट
अनीस बज्मी नो एंट्री का सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ बनाने जा रहे
सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग ग्रीस में शुरू की जा सकती है।
मुंबई। सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग ग्रीस में शुरू की जा सकती है। वर्ष 2005 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे सितारे नजर आए थे। निर्देशक अनीस बज्मी नो एंट्री का सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ बनाने जा रहे हैं।
अनीस बज्मी ने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग लोकेशन की तस्वीर दर्शकों के साथ साझा की। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट में उनके साथ निर्माता बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं। अनीस बज्मी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ग्रीस की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पागलपन की तैयारी शुरू’। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में नई स्टार कास्ट है। फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में वरुण धवन, अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।
Comment List