सुपरहिट फिल्म नमस्ते लंदन 14 मार्च को होगी दोबारा रिलीज, मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर री-रिलीज का किया ऐलान

बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल हिट भी बनकर सामने आई

सुपरहिट फिल्म नमस्ते लंदन 14 मार्च को होगी दोबारा रिलीज, मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर री-रिलीज का किया ऐलान

इस फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे।

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह की सुपरहिट फिल्म नमस्ते लंदन 14 मार्च को दोबारा रिलीज होगी। विपुल अमृतलाल शाह बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। इन्हीं में से एक है नमस्ते लंदन (2007) जो आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म सिर्फ एक दिल जीतने वाली एंटरटेनिंग लव स्टोरी ही नहीं थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल हिट भी बनकर सामने आई। जैसे ही फिल्म अपनी रिलीज के महीने में पहुंची है, अब इसे इस होली 14 मार्च को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी है। 

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर नमस्ते लंदन की री-रिलीज का ऐलान किया है। उन्होंने एक मूविंग पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 14 मार्च को दोबारा सिनेमाघरों में लौट रही है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा: इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर प्तनमस्तेलंदन की री-रिलीज का ऐलान करते हुए बेहद खुश हैं!एक बार फिर तैयार हो जाइए जादू भरे गाने, आइकॉनिक डायलॉग्स और टाइमलेस रोमांस को बड़े पर्दे पर जीने के लिए! नमस्ते लंदन को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था, और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला। फिल्म में हास्य, इमोशनल मोमेंट्स, मजेदार डायलॉग्स और अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री ने इसे एक परफेक्ट एंटरटेनर बना दिया। सिर्फ लोगों के दिलों में ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी। 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, जो इसकी जबरदस्त सफलता को साबित करता है। इसके अलावा विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म हिसाब लेकर आ रहे हैं, जिसे सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया गया है। यह फिल्म विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई है, जबकि आशिन ए शाह इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में जैदीप अहलावत और शेफाली शाह अहम किरदारों में नजर आएंगे। हिसाब इस साल के अंत तक रिलीज होने के लिए तैयार है।

Post Comment

Comment List

Latest News

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी  शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी 
बीएसई में शामिल समूहों में आईटी 0.22 प्रतिशत और आईटी फोक्सड 0.63 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूहों में...
मध्य प्रदेश में आसमान से गिरी गोले जैसी वस्तु : मकान ध्वस्त, 10 फुट गहराई में धंसी अज्ञात वस्तु
एलओआई धारक अनुमोदन के लिए माइनिंग प्लान करें प्रस्तुत, रविकान्त ने कहा- ऑक्शन खानों को परिचालन में लाने के लिए सरकार गंभीर
अफगानिस्तान में ढही मकान की छत, पार्टी के लिए इकट्टा हुए 2 बच्चों की मौत
पिलानी-विद्याविहार मास्टर प्लान को मंजूरी : यह प्लान नगरीय विकास में नया दृष्टिकोण करेगा प्रदान 
पापोन के गाना जियेन क्यूं ने पूरे किए 14 साल : इस गाने की भावनात्मक ताकत प्रशंसकों के दिलों में आज भी गूंजती रहती है
डिस्कॉम में 6 आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति, विभिन्न पदों पर प्रदान की नियुक्ति