‘उगाओ’ ने जैकी श्रॉफ को बनाया ब्रांड एम्बेसडर, गार्डनिंग कंपनी ने लोगों के सोचने और प्रकृति से जुड़ने के तरीके को बदलने में की मदद
भारत के सपने को साकार करने में ‘उगाओ’ अहम भूमिका निभा रहा
गार्डनिंग कंपनी ‘उगाओ’ ने बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है।
मुंबई। गार्डनिंग कंपनी ‘उगाओ’ ने बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है। जैकी श्रॉफ के साथ यह साझेदारी ‘उगाओ’ के लिए एक अहम कदम है, जिससे यह शहरी ग्राहकों की पसंदीदा ग्रीन ब्रांड से आगे बढ़कर अब देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी अपनी पहचान मजबूत करेगा। पिछले एक दशक से हरियाली से भरपूर भारत के सपने को साकार करने में ‘उगाओ’ अहम भूमिका निभा रहा है। इस ब्रांड ने शहरों में रहने वाले लोगों के सोचने और प्रकृति से जुडऩे के तरीके को बदलने में मदद की है।
‘उगाओ’ के फाउंडर और सीईओ, सिद्धांत भालिंगे ने कहा- जैकी श्रॉफ सिर्फ एक चेहरा नहीं, एक अहसास हैं। सालों से हम पौधों को भारत की भावनाओं और संस्कृति का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे हैं और जैकी में हमारी हर सोच की झलक मिलती है। वह मस्तमौला हैं, अपनी जड़ों से जुड़े हैं और हरियाली के लिए खास जुनून रखते हैं। इस भूमिका के लिए हमारे पास सिर्फ एक ही नाम था- जैकी और कोई नहीं। जैसे-जैसे हम पूरे भारत में विस्तार की तैयारी कर रहे हैं, उनकी मौजूदगी हमारी कहानी में अपनापन, भरोसे और मस्ती का ताजा रंग भर देती है।

Comment List