जानिए क्या है राजकाज में खास

जानिए क्या है राजकाज में खास

कहावत है कि नीचे पटवार और ऊपर करतार। इन दोनों की किसी पर मेहरबानी हो जाएं तो छप्पर फाड़ कर ही मिलता है। शेखावाटी की धरा पर धोती वाले रत्न के सामने जब मामला आया तो वे भी हंसे बिना नहीं रह सके।

नहीं सुधरा हाजमा
अगर किसी का हाजमा बिगड़ जाए तो वह कब ठीक होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। कई बार धुरंधर वैद्य भी फेल हो जाते हैं। अब बेचारे उसमें वैद्य का कोई दोष नहीं होता, चूंकि जिसका हाजमा बिगड़ता है तो वह सही नहीं बताता है कि उसने क्या खाया और क्या पीया। हमारे सूबे में भी भगवा वाले कुछ भाई लोगों का सात महीनों से हाजमा बिगड़ा हुआ है, जो कुछ भी खाए और पीये, पच नहीं रहा है। राज का काज करने वालों में चर्चा है कि उनका हाजमा भी अटारी वाले भजन जी भाई साहब की वजह से बिगड़ा है। गत 12 दिसम्बर की दोपहर तक सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन शाम पहले ही हाजमा बिगड़ गया। भाई लोगों ने दिल्ली तक के वैद्यों को नब्ज दिखाने के साथ ही आम पाचक चूर्ण भी खूब खाया, मगर पार नहीं पड़ी। अब इन भाई लोगों को कौन समझाए कि कुछ चीजों को पचाना भी पड़ता है। अब किस चीज को पचाया जाना है, वह समझने वाले समझ गए, ना समझे वो अनाड़ी है।

फरियाद नशेड़ियों की
बीकानेर संभाग में राज के रत्न क्या गए, कईयों के चेहरे खिल गए, मगर एक खेमा वो भी है, जिसको अब सिर्फ राज का ही सहारा है। इस खेमे के ज्यादा सदस्य फिलहाल किसी न किसी अस्पताल में भर्ती है। राज का काज करने वाले भी उनकी चिंता में डूबे हुए हैं। हम बताय देते हैं कि यह खेमा नशेड़ियों का है, जो नहरी क्षेत्र के जनपदों से ताल्लुकात रखते हैं। राज के रत्न भी इन्हीं जनपदों की माटी की सैर पर है। कुछ दिनों पहले जन सुनवाई में सूबे के एक रत्न के सामने नशेड़ियों ने फरियाद की तो उनके हाथ-पैर फूल गए। बेचारे कुछ देर तक तो समझ ही नहीं पाए और जब समझ में आई तो अपना माथा पकड़ लिया। फरियाद में लिखा था कि राज तुरंत डोडा पोस्त का बंदोबस्त करे, ताकि नशेड़ियों का जीवन बच सके। पिछले चार महीने से अस्पतालों में नशेड़ियों का मेला लगा हुआ है। और तो और जनपदों में महंगा नशा अफीम बेचने वालों के पौ बारह हो रहे हैं। 

आधी समस्या की जड़
कहावत है कि नीचे पटवार और ऊपर करतार। इन दोनों की किसी पर मेहरबानी हो जाएं तो छप्पर फाड़ कर ही मिलता है। शेखावाटी की धरा पर धोती वाले रत्न के सामने जब मामला आया तो वे भी हंसे बिना नहीं रह सके। चौपाल पर एक गांव वाले ने मुंह खोला तो साहब लोग भी दंग रह गए। बोलने वाले ने भी आगा देखा ना पीछा सोचा। राज के एक बड़े साहब की मौजूदगी में सलाह दे दी कि एसी कमरों में बैठ कर प्लान बनाने से सूबे का विकास नहीं होगा। अगर प्रत्येक गांव में एक पटवारी, एक मास्टर, एक ग्राम सेवक और एक नर्स की तैनाती हो तो आधी समस्याएं तो स्वत: ही स्वाहा हो जाएगी। 

कब मरेगी सासू.........
इन दिनों भगवा वाले कई भाई लोग दुबले होते जा रहे हैं। उनका दिन का चैन और रात की नींद गायब है। देवी-देवताओं के देवरे धोकने के साथ ही दिल्ली दरबार में हाजरी देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जब भी केबिनेट रिसफलिंग का शगूफा उठता है, बेचारों की धड़कने तेज हो जाती है। अब देखा ना किसी ने सरदार पटेल मार्ग स्थित बंगला नंबर 51 में शगूफा छोड़ दिया कि नमो केबिनेट में रिसफलिंग के बाद ही अटारी वाले भाई साहब अपनी टीम बढ़ाएंगे। जब से यह शगूफा छोड़ा है, तब से ही लाइन में लगे। भाई लोग आपस में बतियाते हैं कि कब मरेगी सासू और कब आएंगे आंसू।

Read More जानें राज काज में क्या हैं खास 

उत्कंठा फ्रंट लाइन की
सूबे की सबसे बड़ी पंचायत में जीरो हॉवर में उत्कंठा को लेकर भी काफी खुसर-फुसर हो रही है। ऐसा ना पक्ष के बजाय हॉ पक्ष में ज्यादा होती है। वैसे तो खुसर-फुसर तो सचिवालय में भी होती है, मगर पंचायत की जाजम पर साफ दिखाई देती है। अब देखो ना भाई साहब के दोयम दर्ज के तीन रत्नों में से दो की नजर फ्रंट लाइन की तरफ कुछ ज्यादा ही है। फिलहाल उनकी कुर्सियां दूसरी लाइन में है। वे इस मौके की तलाश में रहते हैं कि कब फ्रन्ट लाइन वाले रत्न इधर-उधर हो और वे सामने वालों को फ्रन्ट लाइन में दिखाई दे। फ्रन्ट लाइन वाले भाई साहब भी बड़े दिल वाले हैं और किसी न किसी बहाने अपनी कुर्सी से उठकर इन हाउस चैम्बर की ठण्डी हवा में झपकी लेने में कोई चूक नहीं करते। 

Read More आत्मशुद्धि का साधन है धर्म

-एल एल शर्मा
(ये लेखक के अपने विचार हैं।)

Read More मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया  अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया 
प्रदेश की जनता यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है एवं उन्हें...
गांधी का सत्य-अहिंसा का रास्ता ही कांग्रेस का रास्ता : प्रियंका ने कहा - 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को हर भारतीय का आंदोलन बना दिया था 
केके विश्नोई का कांग्रेस पर हमला : डोटासरा गजनी अंकल, 13 माह पूर्व अपनी सरकार की फिल्म भूल गए 
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, कहा- भाजपा आई तो राक्षसों की तरह झुग्गीवालों को निगल जाएगी 
चित्तौड़गढ़ शिक्षक अश्लील वीडियो मामला : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, विभाग की छवि धूमिल करने पर दोनों शिक्षक बर्खास्त 
कश्मीर : ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहनों की रोकी आवाजाही, कई इलाकों में हो सकता है हिमपात 
सरकार कब तक सच्चाई छिपाएगी, जनता को जबाव देना पडेगा : डोटासरा