मीटरगेज को हेरिटेज संरक्षण : फूलाद से कामलीघाट तक चलेगी रेल कार

प्राकृतिक नजारों से भरपूर है यह रेलमार्ग, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मीटरगेज को हेरिटेज संरक्षण : फूलाद से कामलीघाट तक चलेगी रेल कार

रेलवे की ओर से मारवाड़ से मावली रेलखण्ड को बॉडग्रेज में परिवर्तित किया जा रहा है। इस पुरानी मीटरगेज लाइन पर फूलाद से कामलीघाट तक का ट्रैक शिमला-कालका रेललाइन और दार्जिलिंग रेललाइन की तरह काफी चढ़ाई और घुमाव वाला है।

अजमेर। राजस्थान आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इस गर्मी के मौसम में मारवाड़-मावली मीटरगेज रेलवे लाइन पर फूलाद से कामलीघाट तक रेल कार में सैर कर सकेंगे। साथ ही विस्टाडोम कोच में बैठकर प्राकृतिक सौन्दर्य को निहार सकेंगे। 

रेलवे की ओर से मारवाड़ से मावली रेलखण्ड को बॉडग्रेज में परिवर्तित किया जा रहा है। इस पुरानी मीटरगेज लाइन पर फूलाद से कामलीघाट तक का ट्रैक शिमला-कालका रेललाइन और दार्जिलिंग रेललाइन की तरह काफी चढ़ाई और घुमाव वाला है। साथ ही यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य अभिभूत करने वाला है। हर साल हजारों लोग यहां चलने वाली ट्रेन में सफर कर इस घुमावदार रेलवे ट्रैक, सुरंगोें, पहाड़ियों, झरनों आदि का लुत्फ उठाते हैं। खासकर बारिश के दिनों में यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां के नजारे हर किसी को सम्मोहित कर लेते हैं। ऐसे में रेलवे ने इस सेक्शन को हैरिटेज लाइन बनाने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत फूलाद से कामलीघाट तक के 29 किलोमीटर रेल लाइन के सेक्शन को मीटरगेज का ही रखा जाएगा। इस सेक्शन को मीटरगेज रखने के साथ ही हैरिटेज के रूप में संरक्षित किया जाएगा। इस सेक्शन में यात्री रेल कार में सफर कर सकेंगे। रेलवे इस रूट पर विस्टाडोम कोच लाने की तैयारी कर रही है। इसमें यात्री सफर के दौरान प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारने के साथ ही फोटोग्राफी का आनंद भी ले सकेंगे। 

ब्रॉडगेज लाइन बाईपास गुजरेगी: आमान परिवर्तन के दौरान फूलाद व कामलीघाट के बीच मीटरगेज लाइन को यथावत रखा जाएगा, जबकि मारवाड़ व मावली की तरफ से आने वाली ब्रॉडगेज लाइन को फूलाद व कामलीघाट से बाईपास कर जोड़ा जाएगा। ऐसे में मावली-मारवाड़ के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर सामान्य ट्रेनें दौड़ेंगी, जबकि फूलाद से कामलीघाट के बीच मीटरगेज लाइन पर रेल कार चलेगी।

पुराने सिग्नल आदि यथावत रखेंगे: अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने बताया कि रेलवे की ओर से इस सैक्शन को हैरिटेज लाइन के रूप में संरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत फूलाद से कामलीघाट तक रेल कार चलाने की तैयारी है। इस लाइन पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यहां पुराने सिग्नल, स्टेशन, रेलवे क्वाटर, प्लेटफार्म रहेंगे। 

Read More हिस्ट्रीशीटर की पुलिस पर फायरिंग मुठभेड़ में पैर में लगी गोली : पुलिस को गच्चा देकर हुआ था फरार, खंडहर में मिला

अजमेर मण्डल की ओर से एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा, जिसमें इस हैरिटेज लाइन पर रेल कार चलाने की शक्तियां मण्डल प्रशासन को दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा। ऐसा होने पर कोई भी ग्रुप अपने सहूलियत के अनुसार अपना प्रोग्राम बनाकर रेल कार बुक कर सकेंगे। रेलवे उनके कार्यक्रम के अनुसार रेल कार चलाएगी। 
-राजीव धनखड़, डीआरएम अजमेर

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण

Tags: train

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई