कलक्ट्रेट : वकीलों पर वाटर कैनन से बौछार, भड़के, पुलिस से झड़प
दमकल के कांच तोड़कर निकाला गुस्सा
वकीलों ने उन्हें मांग पूरी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देतेआंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
अजमेर। किशनगढ़ के एडवोकेट बाल किशन सुनारिया को गिरफ्तार करने वाले थानाधिकारी भीकाराम काला के निलम्बन की मांग लेकर मंगलवार कलक्टर को ज्ञापन देने गए वकीलों पर कलक्ट्रेट के सामने पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी। जिससे वकील भड़क उठे। उन्होंने फायर ब्रिगेड के वाहन को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया और उसके कांच तोड़ दिए। वकील बिना ज्ञापन दिए वापस लौटे और कोर्ट तिराहे पर रास्ता जामकर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद एडीएम शहर गजेन्द्र सिंह ज्ञापन लेने वहां आ गए। वकीलों ने उन्हें मांग पूरी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देतेआंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह साधारण सभा आयोजित कर एडवोकेट सुनारीवाल की गिरफ्तारी प्रकरण में किशनगढ़ के वकीलों द्वारा किए जा रहे आंदोलन से अवगत कराया और किशनगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा उनके आंदोलन में समर्थन मांगने की जानकारी दी। साधारण सभा में उपस्थित वकीलों ने अध्यक्ष अशोक सिंह रावत व सचिव दीपक गुप्ता द्वारा अदालती कार्य स्थगित कर बेमियादी आंदोलन करने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की। साधारण सभा के बाद सभी उक्त थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग का ज्ञापन देने के लिए नारेबाजी करते कलक्ट्रेट रवाना हुए। उधर, वकीलों की भीड़ पहुंचने की पूर्व सूचना पर पुलिस ने कलक्ट्रेट गेट को बैरेकेडिंग लगाकर बंद करा जाप्ता तैनात कर दिया।

Comment List