हिन्दुस्तान पेट्रोलियम डिपो सराधना, गेल गैस प्लांट नसीराबाद और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल
पाक एयर स्ट्राइक से उत्पन्न होने वाले हालात को जांचा
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा एवं निदेशक बी. एल. मीणा मौके पर उपस्थित रहे।
अजमेर। अजमेर हर आपात स्थिति में निपटने के लिए तैयार है। आपात स्थिति से उत्पन्न परिस्थितियों का सामना करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बुधवार को मॉक ड्रिल की गई। इन स्थानों पर आग पर काबू पाने, मानव जीवन पर खतरा, मेडिकल, रिस्पॉंस टाइम, सूचनाओं का सही आदान-प्रदान और तेजी से हालात पर काबू पाने जैसी परिस्थितियों की ड्रिल की गई। सभी विभागों की टीमों ने अपना बेहतरीन योगदान दिया। विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने कामकाज को पूरी तरह चौकस रखें और हर समय तैयार रहें। कलक्टर लोक बन्धु के नेतृत्व में बुधवार को सराधना स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम डिपो, नसीराबाद स्थित गेल गैस प्लांट और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सिमिलेशन एक्सरसाइज फॉर इनकमिंग एयर रेड के परिपेक्ष्य में मॉक ड्रिल की गई।
इस प्रकार किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। सूचना मिलते ही समस्त विभाग आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल टर्मिनल भवन को खाली करवा कर राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किए गए। घायलों को एम्बुलेन्स के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाकर उपचार किया गया। दमकलकर्मियों, एसडीआरएफ तथा एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों के सम्मिलित सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण ने मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग की। सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा एवं निदेशक बी. एल. मीणा मौके पर उपस्थित रहे।
अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री पर हवाई हमला!
निकटवर्ती मूंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बुधवार शाम को अचानक हवाई हमला की सूचना पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित व अधिकारी मूंडवा पहुंचे। इस दौरान अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, पुलिस के वाहन सहित अधिकारी मिनटों में ही मौके पर पहुंच गए तथा तत्परता दिखाते हुए जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से 20 लोगों को सुरक्षित निकालकर खांडल माता मंदिर पहुंचाया। हमले में चार गंभीर घायलों को जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया तथा अन्य 30 को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। जब सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पहलगाम हमले के बाद देश में आतंकी हमले की आशंका की पूर्व तैयारियों की जांच करने के लिए यह मॉक ड्रिल थी।

Comment List