पुलिसकर्मियों का सामूहिक होली बहिष्कार उचित नहीं : साहू  

अधिकारियों की मीटिंग में डीजीपी ने लिया विरोध का फीडबैक

पुलिसकर्मियों का सामूहिक होली बहिष्कार उचित नहीं : साहू  

पुलिस लाइन में अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह आरपीएससी में आयोजित प्रमोशन संबंधी मीटिंग के लिए रवाना हो गए। 

अजमेर। अजमेर जिले में पुलिसकर्मियों की ओर से पुलिस लाइन में मनाए जाने वाली सामूहिक होली का बहिष्कार किए जाने को डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने गंभीरता से लिया है। वह अजमेर पहुंचे और पुलिस लाइन में अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों से पुलिसकर्मियों के रोष के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही अधिकारियों से पुलिसकर्मियों की समय-समय पर संपर्क सभा लेने व उनसे अनुशासित रह अपनी ड्यूटी करने की सलाह दी। पुलिसकर्मियों के अब मैस के बहिष्कार की घोषणा किए जाने के संबंध में जब डीजीपी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि फिलहाल मैस के बहिष्कार संबंधी कोई बात उनके सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों में वर्तमान में किसी भी प्रकार का कोई रोष नहीं है। सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की जो भी 11 सूत्रीय मांगे हैं। उन्हें सरकार के स्तर पर निदान किए जाने का प्रयास जारी हैं। डीजीपी ने कहा कि इस तरह की अगर कोई समस्या पुलिसकर्मियों के मन में थी तो उन्हें बातचीत करनी चाहिए थी ना कि होली पर्व पर इस तरह का बड़ा कदम उठाना चाहिए। किसी भी मांग को पूरा कराने के लिए उसके उचित रास्ते अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिर भी जवानों की जो भी मांगें हैं। उन पर उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। सरकार जल्द ही कोई निर्णय लेगी। 

-पुलिसकर्मियों की समस्या का निदान कराना मेरी जिम्मेदारी
साहू ने कहा कि पुलिस अधिकारियों या जवानों में अगर डयूटी को लेकर कोई भी पीड़ित या दु:खी है तो उसकी बात सुनना व उसकी समस्या का निदान करना उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए वह खुद अधिकारियों से बात करने आए हैं। इससे पूर्व डीजीपी साहू ने पुलिस लाइन स्थित हॉल में जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। उनसे चर्चाकर दिशा-निर्देश दिए हैं। मीटिंग में अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश, एसपी वन्दिता राणा, जीआरपी एसपी नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस लाइन स्थित अन्वेक्षण भवन पहुंचने पर उनका डीआईजी ओमप्रकाश ने स्वागत किया। पुलिस लाइन गार्ड की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पुलिस लाइन में अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह आरपीएससी में आयोजित प्रमोशन संबंधी मीटिंग के लिए रवाना हो गए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई