पुलिसकर्मियों का सामूहिक होली बहिष्कार उचित नहीं : साहू  

अधिकारियों की मीटिंग में डीजीपी ने लिया विरोध का फीडबैक

पुलिसकर्मियों का सामूहिक होली बहिष्कार उचित नहीं : साहू  

पुलिस लाइन में अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह आरपीएससी में आयोजित प्रमोशन संबंधी मीटिंग के लिए रवाना हो गए। 

अजमेर। अजमेर जिले में पुलिसकर्मियों की ओर से पुलिस लाइन में मनाए जाने वाली सामूहिक होली का बहिष्कार किए जाने को डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने गंभीरता से लिया है। वह अजमेर पहुंचे और पुलिस लाइन में अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों से पुलिसकर्मियों के रोष के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही अधिकारियों से पुलिसकर्मियों की समय-समय पर संपर्क सभा लेने व उनसे अनुशासित रह अपनी ड्यूटी करने की सलाह दी। पुलिसकर्मियों के अब मैस के बहिष्कार की घोषणा किए जाने के संबंध में जब डीजीपी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि फिलहाल मैस के बहिष्कार संबंधी कोई बात उनके सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों में वर्तमान में किसी भी प्रकार का कोई रोष नहीं है। सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की जो भी 11 सूत्रीय मांगे हैं। उन्हें सरकार के स्तर पर निदान किए जाने का प्रयास जारी हैं। डीजीपी ने कहा कि इस तरह की अगर कोई समस्या पुलिसकर्मियों के मन में थी तो उन्हें बातचीत करनी चाहिए थी ना कि होली पर्व पर इस तरह का बड़ा कदम उठाना चाहिए। किसी भी मांग को पूरा कराने के लिए उसके उचित रास्ते अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिर भी जवानों की जो भी मांगें हैं। उन पर उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। सरकार जल्द ही कोई निर्णय लेगी। 

-पुलिसकर्मियों की समस्या का निदान कराना मेरी जिम्मेदारी
साहू ने कहा कि पुलिस अधिकारियों या जवानों में अगर डयूटी को लेकर कोई भी पीड़ित या दु:खी है तो उसकी बात सुनना व उसकी समस्या का निदान करना उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए वह खुद अधिकारियों से बात करने आए हैं। इससे पूर्व डीजीपी साहू ने पुलिस लाइन स्थित हॉल में जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। उनसे चर्चाकर दिशा-निर्देश दिए हैं। मीटिंग में अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश, एसपी वन्दिता राणा, जीआरपी एसपी नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस लाइन स्थित अन्वेक्षण भवन पहुंचने पर उनका डीआईजी ओमप्रकाश ने स्वागत किया। पुलिस लाइन गार्ड की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पुलिस लाइन में अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह आरपीएससी में आयोजित प्रमोशन संबंधी मीटिंग के लिए रवाना हो गए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हे होगी री-रिलीज अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हे होगी री-रिलीज
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म लम्हे के थिएटर्स में री-रिलीज होने की खबर शेयर की जिसपर उन्होंने लिखा...
एक महीने से परिवादी को धमका रहा था कांस्टेबल : एसीबी ने की कार्रवाई, कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अलग-अलग मुद्दों पर सदन में उलझे मंत्री और विधायक, जीवाराम चौधरी और झाबर सिंह खर्रा के बीच नोकझोंक 
राजस्थान भूजल प्राधिकरण विधेयक फिर प्रवर समिति को भेजा, कन्हैया लाल चौधरी ने सदन में दिया जवाब
विद्युत विभाग की कार्रवाई : मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा 4 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना
स्टेडियम में प्रत्येक रन पर लगेगा एक पेड़, अंग दान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख खिलाड़ी करेंगे अपील
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर जताई खुशी, कहा- उनकी उपलब्धियों पर पूरी मानवता को गौरव