राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा : प्रदेश में 1 हजार 756 परीक्षा केन्द्र बनाए, परीक्षा देने वालों की संख्या 15 लाख के पार

27 को लेवल-1 और लेवल-2 और 28 को केवल लेवल-2 की होगी परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा : प्रदेश में 1 हजार 756 परीक्षा केन्द्र बनाए, परीक्षा देने वालों की संख्या 15 लाख के पार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए पहले दिन 27 फरवरी को पहली पारी में लेवल-1 और दूसरी पारी में लेवल-2 की परीक्षा होगी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 और 28 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए पहले दिन 27 फरवरी को पहली पारी में लेवल-1 और दूसरी पारी में लेवल-2 की परीक्षा होगी। इसके अगले दिन 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा ली जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं, उन अभ्यर्थियों को लेवल-1 वालों को लेवल-1 की परीक्षा और लेवल-2 वालों को लेवल-2 की परीक्षा के साथ ही बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। दूसरे दिन 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा से शेष रहे अभ्यर्थियों की ही पहली पारी में परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड के सचिव एवं रीट के समन्वयक कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 1 हजार 756 केन्द्र बनाए गए हैं। यह केन्द्र प्रदेश के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर गठित किए गए हैं। परीक्षा में एल-1 और एल-2 के अलावा दोनों लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की कुल संख्या 14 लाख 29 हजार 822 हैं। लेकिन दोनों लेवल की परीक्षा के साथ अलग-अलग बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और उनकी उपस्थिति की गिनती की जाएगी। शर्मा के अनुसार ऐसे में परीक्षा देने वालों की कुल संख्या करीब 15 लाख के पार हो जाएगी। 

15 लाख अभ्यर्थियों की संख्या को यूं समझें
रीट के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 3 लाख 46 हजार 625 लेवल-1 और 9 लाख 68 हजार 501 लेवल-2 तथा 1 लाख 14 हजार 696 दोनों लेवल के लिए पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड द्वारा रीट में इन सभी अभ्यर्थियों के अलावा रीट में व्यक्तिगत एक-एक परीक्षार्थी यानी जो जितनी बार परीक्षा के लिए पात्र हुआ हैं और जितनी बार परीक्षा देगा की भी गिनती की जाएगी। बोर्ड का मानना हैं कि ऐसे में कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 15 लाख के भी पार हो जाएगी। 

प्रदेश के बाहर यूपी के सर्वाधिक अभ्यर्थी
रीट के लिए राजस्थान सहित अन्य नजदीकी राज्यों के अभ्यर्थियों के भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें सर्वाधिक उत्तरप्रदेश के अभ्यर्थी शामिल हैं। इनके अलावा मध्यप्रदेश, पंजाब और गुजरात के अभ्यर्थी भी सम्मिलित हैं। इन अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र राजस्थान के किसी भी जिले में किया जा सकेगा। 

नजदीकी परीक्षा केंद्रों पर एडजस्ट होंगे सात फीसदी अभ्यर्थी 
रीट के लिए एक हजार 756 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में ही परीक्षा होगी। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्र के लिए जिलेवार विकल्प भरे हैं, उनमें से अधिकांश को प्रथम विकल्प पर ही परीक्षा केन्द्र दिया जाएगा। इनमें अधिकांश ने अपने गृह जिले में ही परीक्षा केन्द्र मांगा है। लेकिन करीब 7 फीसदी ऐसे अभ्यर्थी होंगे जिन्हे उनके जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर एडजस्टं नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में इन सात फीसदी अभ्यर्थियों को नजदीकी परीक्षा केन्द्रों पर भेजकर परीक्षा ली जाएगी।

Read More अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सतर्क

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई