रीट परीक्षा का परिणाम जारी, 50.77 प्रतिशत रहा रिजल्ट
परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी
इनमें से लेवल प्रथम में तीन लाख 14 हजार 195 एवं लेवल द्वितीय में आठ लाख 79 हजार 671 एवं दोनों लेवल में 92 हजार 767 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 का परिणाम जारी कर दिया गया, जो 50.77 प्रतिशत रहा। बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा ने अपराह्न सवा 3 बजे यह परिणाम जारी किया। इस परीक्षा के लिए लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों स्तर में 47 हजार 97 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और दोनों स्तर पर परिणाम 50.77 प्रतिशत रहा। इसी तरह लेवल प्रथम में यह परिणाम 62.33 प्रतिशत एवं लेवल द्वितीय में 44. 69 प्रतिशत रहा।
यह परीक्षा गत 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें लेवल-प्रथम में तीन लाख 46 हजार 625, लेवल-द्वितीय में नौ लाख 68 हजार 501 तथा दोनों लेवल के लिए एक लाख 14 हजार 696 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से लेवल प्रथम में तीन लाख 14 हजार 195 एवं लेवल द्वितीय में आठ लाख 79 हजार 671 एवं दोनों लेवल में 92 हजार 767 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

Comment List