बोर्ड की गोपनीयता और पारदर्शिता से नहीं होगा कोई समझौता : दिलावर
प्रेक्टिकल एग्जाम में परीक्षकों की आवभगत नहीं होगी बर्दाश्त
बोर्ड या सीधे राज्य सरकार को इसकी शिकायत मिलते ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की प्रायोगिक परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले परीक्षकों (शिक्षक) का संबंधित स्कूलों और प्रायोगिक केन्द्रों पर किए जाने वाला स्वागत और आवभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोर्ड द्वारा नियुक्त किए जाने वाले शिक्षक इसे गंभीरता से लेें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूल प्रशासन और केन्द्राधीक्षकों के खिलाफ भी परीक्षकों की मेहमान नवाजी करने पर कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने गुरुवार को बोर्ड में समीक्षा बैठक लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बोर्ड की देशभर में अपनी साख हैं। ऐसे में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं में किसी परीक्षक का बैण्ड-बाजों के साथ स्वागत और आवभगत कर उससे प्रायोगिक परीक्षा में अपने केन्द्र या स्कूल के विद्यार्थियों को अच्छे अंक दिलाने के लिए रिझाया जाता हैंं तो यह गलत हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। बोर्ड या सीधे राज्य सरकार को इसकी शिकायत मिलते ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रीट एवं बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता, पारर्दिशता एवं सुरक्षा बेहद जरूरी है।
मैं केवल बोर्ड परीक्षा और रीट पर ही बोलूंगा
शिक्षा मंत्री दिलावर से सीबीएसई के मुकाबले राजस्थान बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों के परिणाम, इन्फ्रास्ट्रेक्टचर और शैक्षिक गुणवत्ता से संबंधित सवाल सहित बोर्ड में लम्बे समय से नियमित कार्मिकों की भर्ती नहीं होने, संविदा पर कार्य कर रहे लोगों को स्थाई नहीं करने संबंधी सवाल पूछने पर उन्होने कहा कि आज तो मैं केवल रीट और बोर्ड की परीक्षाओं पर ही बोलूंगा। इसके अलावा कुछ नहीं बोलूंगा।
Comment List