सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस विभाग में हड़कम्प : युवक को जेसीबी पर उल्टा लटका बेरहमी से पीटा, हिस्ट्रीशीटर समेत 2 गिरफ्तार

पीड़ित आरोपी का डम्पर चालक, डीजल-सीमेंट कट्टे चोरी के शक घटना को दिया अंजाम

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस विभाग में हड़कम्प : युवक को जेसीबी पर उल्टा लटका बेरहमी से पीटा, हिस्ट्रीशीटर समेत 2 गिरफ्तार

ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जेसीबी से बांध कर उल्टा लटकाने और लाठी से बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल करने का गंभीर मामला सामने आया है

ब्यावर-सेंदड़ा। ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जेसीबी से बांध कर उल्टा लटकाने और लाठी से बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल करने का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई। रायपुर पुलिस ने मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मारपीट के आरोपी की पहचान कर हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह पुत्र चंदनसिंह सहित परमेश्वर को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में लिप्त तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव के हिस्ट्रीशीटर की एक मिनी सीमेंट इकाई है। जिसमें सराधना गांव निवासी याकूब डंपर चालक है। पिछले कुछ दिनों से याकूब पर डंपर से डीजल चोरी करने एवं सीमेंट कट्टे चुराने का शक हो रहा था। 7 अप्रैल को जब याकूब जयपुर से डंपर लेकर वापस गुडिया गांव की ओर आ रहा था तभी हिस्ट्रीशीटर तेजपालसिंह के गुर्गों ने उसे सराधना के पास रोक लिया तथा उसे डंपर से उतार कर एक कार में डाल कर गुडिया ले गए। गुडिया सीमेंट इकाई में याकूब को तेजपालसिंह ने जेसीबी से बांधा और उसे उलटा लटकाकर लाठियों से बेरहमी से मारपीट की गई। इस घटना को लेकर किसी को कुछ नहीं बताने की शर्त पर उसे छोड़ा गया। पीड़ित याकूब ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। वह डर के मारे अस्पताल में उपचार करवाकर वापस घर चला गया। मगर घटना के करीब डेढ़ माह बाद शनिवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस  पूछताछ में सामने आया कि तेजपालसिंह हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ विभिन्न प्रकार के 12 मामले दर्ज हैं। 

पूर्व सीएम गहलोत व नेता प्रतिपक्ष जूली ने उठाए सवाल
मामले पर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीखे सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा इस प्रकार का डरावना खेल कब रुकेगा? वहीं नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने लिखा कि यह केवल अपराध नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। प्रशासन की निष्क्रियता और भाजपा सरकार की विफलता का वास्तविक आईना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। यह घटना प्रशासन की नाकामी और माफिया को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण का ज्वलंत प्रमाण है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई