मजाक में आया सुझाव और हकीकत में बदल गई ‘विंटेज कार’ रैली

देश में मेयो कॉलेज पहला स्कूल जहां इस तरह का अनूठा आयोजन आज, 25 से ज्यादा विंटेज कारें होंगी शामिल

मजाक में आया सुझाव और हकीकत में बदल गई ‘विंटेज कार’ रैली

मेयो कॉलेज के बीकानेर पवेलियन में द ऑटोमोबाइल सोसायटी ऑफ मेयो कॉलेज की ओर से शनिवार सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक विंटेज कार रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूर्व राजघरानों के साथ ही अन्य रॉयल फैमिलीज की 25 से ज्यादा विंटेज कारें शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि देश में किसी स्कूल द्वारा आयोजित किए जाने वाला यह अपनी तरह का पहला अनूठा आयोजन है।

अजमेर।मेयो कॉलेज के बीकानेर पवेलियन में द ऑटोमोबाइल सोसायटी ऑफ मेयो कॉलेज की ओर से शनिवार सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक विंटेज कार रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूर्व राजघरानों के साथ ही अन्य रॉयल फैमिलीज की 25 से ज्यादा विंटेज कारें शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि देश में किसी स्कूल द्वारा आयोजित किए जाने वाला यह अपनी तरह का पहला अनूठा आयोजन है।
कॉलेज के सूत्रों के अनुसार यह अनूठा आयोजन ऑटोमोबाइल सोसायटी ऑफ मेयो कॉलेज के दिमाग की उपज है। यह विचार तब आया जब सोसायटी के संस्थापक प्रद्युम्न नारायण सिंह और आर्जव मेहंदीरत्ता ने जयपुर में एक कार रैली में कॉलेज की अपनी पुरानी ब्यूक विंटेज कार को भेजने का निर्णय किया। लेकिन कुछ बाधाओं के कारण वे इस कार को रैली में नहीं ले जा सके। कॉलेज के निदेशक ले.जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी ने मजाक में इन्हें कहा कि आप मेयो में कुछ ऐसा ही आयोजन करें। बस फिर क्या था दोनों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी और महज दो महीने में इस मजाक को हकीकत में तब्दील कर दिया।

पहला संस्करण, सोसायटी को पुनर्जीवित करना उद्देश्य
शनिवार को आयोजित होने वाली विंटेज कार रैली पहला संस्करण है। बताया जा रहा है कि पूरे उत्तर भारत से 25 से अधिक कारों के साथ यह आयोजन देश में किसी स्कूल द्वारा किया जाने वाला अपनी तरह का पहला अनूठा आयोजन है। इसमें बनारस और उदयपुर राजघरानों की भागीदारी भी है। इस आयोजन का मुख्य मकसद आॅटोमोबाइल सोसायटी को पुनर्जीवित करना है। जो मूल रूप से मेयो कॉलेज में 1950 के दशक में स्थापित की गई थी। सोसायटी युवाओं में आॅटोमोबाइल के लिए रुचि और पुरानी कारों के लिए जुनून पैदा कर रही है।

मयूर स्कूल में हुआ डिस्प्ले, विद्यार्थियों ने निहारा
शुक्रवार को 25 से ज्यादा विंटेज कारों का मयूर स्कूल के मैदान पर डिस्प्ले किया गया। मयूर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही सोफिया स्कूल की छात्राओं ने इन कारों को निहारा और इनकी जानकारी लेकर आश्चर्यचकित नजर आए। इसमें बुगाटी टाइप-44, बक सुपर-8, हिलमेन ड्रोपेड कूपे, टूरर, विलीज सीजे-2ए, डोज डी-2 सहित अन्य विंटेज कारें शामिल थीं, जो सात से आठ दशक पुरानी हैं। 

 

Read More शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने वाला डमी परीक्षार्थी गिरफ्तार : मुख्य परीक्षार्थी पूर्व में हो चुका गिरफ्तार, 3 लाख रुपए लेकर बैठा था




Read More साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण