अलवर के सिलीसेढ़ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत
तीन अन्य की मौत के कारण अलग
कलक्टर अर्पित शुक्ला ने कहा कि 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, इनमें 3 लोग शराब नहीं पीते थे।
अलवर। जिले के सिलीसेढ़ क्षेत्र के तीन गांवों में जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मामला उजागर होते ही जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित घरों का सर्वे किया। सर्वे के बाद जिला प्रशासन ने जहरीली शराब से किसी की भी मौत होने से इन्कार किया है। मामले की गंभीरता को देख सरकार ने कलक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। कलक्टर अर्पित शुक्ला ने कहा कि 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, इनमें 3 लोग शराब नहीं पीते थे।
उन्होंने बताया कि 26, 27 व 28 अप्रैल को मरने वालों में भारत निवासी किशनपुर, रामकिशोर निवासी किशनपुर, लालाराम निवासी किशनपुर, सुरेश निवासी पैथपुर, ओमी निवासी पैथपुर, रामकुआर निवासी भगतपुर शामिल है। कलक्टर ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत कीटनाशी से संपर्क में आने एक की हाई बीपी होने व एक व्यक्ति की मौत दमा अटैक हुई है वहीं अन्य तीन लम्बे समय से शराब के आदी थे।

Comment List