समस्या: पक्की बड़ी नाली को मिट्टी डालकर किया बंद

जिम्मेदारों के खिलाफ बस्ती के लोगों में रोष: समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

समस्या: पक्की बड़ी नाली को मिट्टी डालकर किया बंद

पानी की निकासी नहीं होने से सहरिया बस्ती में जल भराव के बने हालात ।

राजपुर। पीपलखेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले खिरिया गांव की महुआ सहरिया बस्ती में सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के चलते जल भराव की स्थिति बनी हुई है। रास्ते भी पूरी तरह से कीचड़ गंदगी में सने हुए हैं। कई बार सहरिया बस्ती के लोगों ने संबंध सरपंच और सड़क निर्माण ठेकेदार से लेकर जिला कलक्टर तक को या कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की पक्की बड़ी नाली पहले से बनी हुई थी। जिसको ठेकेदार के कर्मचारियों ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया। जिससे बरसात के पानी और घरों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं होने से बस्ती में जल भराव होने से आम रास्ते कीचड़ गंदगी से सने पड़े हुए हैं। इन सहरिया बस्ती के रास्तों से निकलना बस्ती वासियों को मुश्किल बना हुआ है जब बस्ती के लोग इन रास्तों से निकलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं तो सड़क निर्माण ठेकेदार के कर्मचारी गाली गलौज करते हुए मिट्टी नहीं डालने देते हैं। ऐसे में सहरिया बस्ती के लोगों में सड़क निर्माण ठेकेदार के प्रति रोष बना हुआ है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पक्की ग्राम पंचायत द्वारा नाली का निर्माण करवाया गया था उसको ठेकेदार द्वारा नहीं खोला गया तो मजबूरन बस्ती वासियों को सड़क निर्माण कार्य को रोकना पड़ेगा और उग्र आंदोलन करने पर उतारू होना पड़ेगा। वार्ड पंच प्रीति भार्गव, सुनीता सहरिया, मालती बाई सहरिया, विद्या बाई, सोरम सहरिया, धारा सिंह, कन्हैयालाल सहरिया ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने कई स्थानों पर नाली को पूर्ण तरीके से मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। कई स्थानों पर पानी निकासी के स्रोतों को बंद कर दिया है और कई लोगों के मकान के सामने से सड़क में आ रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया है। ऐसे में पानी निकासी नहीं हो रही है और सहरिया बस्ती में जल भराव होने से हालात बिगड़े हुए हैं। कीचड़ गंदगी बनी रहने से मच्छरों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है और घरों में सीलन जल भराव होने से बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में दूरभाष पर सहरिया परियोंजना अधिकारी जब्बर सिंह  को भी अवगत कराया। समस्या को लेकर सहरिया बस्ती के महिला पुरुष सड़क निर्माण करा रहे मुनीम के पास पहुंचे और समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने भी अभद्रता की। सहरिया बस्ती के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल भराव की समस्या बनी हुई है। पक्की बंद नाली को नहीं खोला गया और सड़क निर्माण के दौरान कुछ लोगों के अतिक्रमण ठेकेदार ने नहीं हटाए हैं उनको हटाया जाए ताकि पानी निकासी ठीक तरीके से हो सके। अगर 8 दिन के अंदर अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन सहरिया बस्ती के लोगों को भूख हड़ताल करनी पड़ेगी।

अतिक्रमण हटाने में ठेकेदार ने किया भेदभाव
पीपलखेड़ी से केलवाड़ा तक बनाई जा रही सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने कई अपने लोगों के सड़क निर्माण में आ रहे घर मकान अतिक्रमण को नहीं हटाया है और ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई पक्की नाली को भी मिट्टी डालकर रोड में बंद कर दिया है ऐसे में जल भराव स्थिति सहरिया बस्ती में बनी हुई हैं इस संबंध में सहरिया बस्ती के लोगों ने जिम्मेदारों को कई बार अवगत करा दिया है लेकिन मामले को नजर अंदाज किया जा रहा है ठेकेदार के कर्मचारियों की दबंगई का खामियाजा बस्ती के लोगों को भुगतना पड़ रहा है इसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है।

नाली खुलवाने व अतिक्रमण हटवाने की मांग
सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों की लापरवाही या मनमानी के चलते पक्की बड़ी नाली को बंद कर दिया है ऐसी नाली से सहरिया बस्ती का सारा पानी नदी में जाकर गिरता था ऐसे में अब नाली बंद करने से पानी की निकासी नहीं हो रही है और बस्ती में जल भरा होने से भीषण समस्या पैदा हो चुकी है तथा कई लोगों ने नाली पर अतिक्रमण कर रखा है उसको भी ठेकेदार द्वारा नहीं हटवाया गया है। लोगों ने जिला कलक्टर एवं सहरिया परियोजना अधिकारी से न्याय की और ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई कर नाली खुलवाने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

भूख हड़ताल करेंगे सहरिया बस्ती के लोग
सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा पक्की पुरानी बड़ी नाली को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। अगर उसको नहीं खोला गया और अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन सहरिया बस्ती के लोग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भूख हड़ताल पर उतारू होंगे। लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है। लेकिन मामले को कोई भी संज्ञान में लेता नहीं दिख रहा है।

Read More आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 

खिरिया गांव की महुआ सहरिया बस्ती में जल भराव की स्थिति बनी हुई है पक्की नाली को ठेकेदार ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया है बस्ती वासी परेशान है अगर नाली को नहीं खोला गया और अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन बस्ती वासियों को भूख हड़ताल करने पर उतारू होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
- प्रीति भार्गव, वार्ड पंच, खिरिया 

Read More बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बैठक : दिलावर ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए निर्देश

सड़क निर्माण ठेकेदार की दबंगई के चलते बस्ती में जल भराव के हालात बन गए हैं पानी निकासी की बड़ी नाली थी उसको मिट्टी डालकर बंद कर दिया है सहरिया बस्ती के हालात बिगड़े हुए हैं जिम्मेदार मामले को लेकर गंभीर नहीं है।
-सुनीता बाई सहरिया, ग्रामीण 

Read More चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा

बस्ती में जल भराव के हालात नाली बंद होने से बने हैं। पानी निकासी नहीं हो रही है। बरसात के मौसम में घर मकान में सीलन पैदा हो रही है। जहरीले जीव जंतुओं की समस्या बनी हुई है। ठेकेदार को बन्द की हुई नाली को खोलना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके अन्यथा मजबूरन भूख हड़ताल पर उतारू होना पड़ेगा।
- धारा सहरिया, ग्रामीण 

सड़क निर्माण कार्य में कार्यकारी एजेंसी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। साइड में काली माल की मिट्टी डाली जा रही है। कई लोगों के सड़क निर्माण में आ रहे अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं। खिरिया गांव में जाने वाले तिराहे पर चौड़ाई कम है। नालियां बंद कर दी गई हैं। विभाग की अधिकारियों को मामले को लेकर जांच करना चाहिए और समस्या ग्रस्त बस्ती के लोगों की समस्या का समाधान होना चाहिए।      
 - मालती सहरिया, ग्रामीण 

इनका कहना है 
सड़क ठेकेदार ने ग्राम पंचायत की पक्की नाली को बंद किया है। जल भराव की स्थिति बनी हुई है तो मौके पर जेईएन को भेज कर मामले को दिखाया जाएगा। सड़क निर्माण में अगर अतिक्रमण आ रहा है तो हटाया जाएगा।
- एचपी मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एक्सईएन 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर
रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे...
भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को गाली देकर किया अपमानित किया, संजय सिंह ने कहा- भाजपा के प्रवक्ता पूरे देश के सामने चैनल पर देते है गाली
आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 
चीन ने 7 अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन, अविश्वसनीय इकाई सूची में डाला
ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग