पहली बारिश में उधड़ी सड़क, अब केवल गड्ढे
लक्ष्मीपुरा से ढींगपुर बालाजी धाम तक डामर रोड का मामला
दुर्घटना का हमेशा खतरा बना रहता हैं।
अटरू। अटरू के समीप ढींगपुर बालाजी धाम के लिए लक्ष्मीपुरा से ढींगपुर तक डामर रोड़ बनाया गया था। जिसका काम लगभग छ: महीने से चल रहा था। ठेकेदार ने रोड बनाकर तैयार तो कर दिया था लेकिन बरसात की पहली बारिश से ही रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। ढींगपुर बालाजी धाम पर रोजाना दर्शन करने वाले भक्तों ने कई बार इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को बताया कि रोड घटिया तरीके से बनाया जा रहा है परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान तक नहीं दिया। अभी हालत यह है कि रोड पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढें हो गये हैं। वहीं अटरू से ढीगंपुर वाले रोड को बने लगभग दस साल हो गए हैं व उस रोड पर भी बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। वहीं अटरू से ढींगपुर रोड पर चौपहिया वाहन लेकर जाने से बड़े गड्डों की वजह से चौपहिया वाहन नीचे से अडने का डर बना रहता है। बाइक से जाने वाले लोग आए दिन गिरते रहते हैं और हाथ पैरों में फैक्चर तक आ जाता है। अब भक्तों को इस रोड़ पर आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ढींगपुर बालाजी धाम के लिए लक्ष्मीपुरा से ढींगपुर तक डामर रोड़ क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे रोड की गिट्टीयां निकलकर बाहर आ गई है। जब वाहन यहां से होकर गुजरते है तो गिट्टी उछलकर आसपास राहगीरों और वाहन चालकों को घायल कर देती है। जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
जिम्मेदारों को नहीं कोई चिंता
ढींगपुर बालाजी धाम पर रोजाना दर्शन करने वाले भक्तों का आना जाना लगा रहता है। इस समस्या के बारे में कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को बताया कि रोड घटिया तरीके से बनाया जा रहा है परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान तक नहीं दिया। जिम्मेदारों को इस समस्या को लेकर कोई चिंता नहीं है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग की है।
लक्ष्मीपुरा से ढीगंपुर रोड बरसात के पहले बनकर तैयार हुआ था। जिसमें साधन निकलने व पहली बारिश में ही रोड़ में बड़े बड़े गड्ढें हो गए हैं। आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- भरत मीणा, ग्रामीण।
हम लोग अटरू से ढीगपुर हनुमान मंदिर को जाते हैं। रोड बहुत ही खराब है। हमारी गाड़ियों का गड्ढों में नीचे चैंबर अड जाता है। दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है।
- रूद्धप्रताप सिंह, कस्बेवासी।
इनका कहना है
लक्ष्मीपुरा से ढीगंपुर रोड जो छ: महीने पहले ही बना था। उसके गड्ढें भी सही करवाएगें व अटरू से ढीगंपुर रोड को बने लगभग दस साल हो गए हैं। उसमें भी अगले महीने से पेच करवाकर सही करवाएगें।
- सेवाराम गुर्जर, जेईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग अटरू।
Comment List