अधूरी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू होने की बाट जोह रहे कस्बेवासी

नाहरगढ़ जलवाड़ा मार्ग स्थित पुलिया का मामला

अधूरी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू होने की बाट जोह रहे कस्बेवासी

ठेकेदार की यह लापरवाही कहीं आमजन और वाहन चालकों को भारी न पड़ जाए।

नाहरगढ़। नाहरगढ़ में नाहरगढ़ जलवाड़ा मार्ग स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का कार्य अधूरा होने के कारण आए दिन दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। जिसमें ठेकेदार की लापरवाही जाहिर होती है। अभी कुछ समय पहले क्षतिग्रस्त पुलिया का कार्य शुरू हुआ जिसके अंतर्गत पुलिया के दोनों तरफ का रास्ता उबड खाबड़ रह गया। वाहनों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं छोटे-छोटे वाहन और बाइक तो कई बार अनियंत्रित होकर गिर भी जाती है। 

ठेकेदार की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी
ठेकेदार कभी-कभी आता हैं व सारा कार्य मुंशी संभालते थे मगर पिछले कई महीनो से मुंशी भी नदारद है। इसकी शिकायत कई बार ठेकेदार के पास करने के बावजूद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की  जा रही है। ठेकेदार की यह लापरवाही कहीं आमजन और वाहन चालकों को भारी न पड़ जाए। 

बारिश में होगी ज्यादा परेशानी
बरसात का समय शुरू हो चुका है। बारिश के चलते आमजन और वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पडेÞगा। क्षतिग्रस्त पुलिया पर पानी भरने से बारिश में हादसे का डर लगा रहेगा। वहीं क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। किसानों को खेतों पर जाने के लिए मुख्य रास्ता यही है। सभी  इसी रास्ते से खेतों पर जाते हैं। जरा सी असावधानी से क्षतिग्रस्त पुलिया पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। 

निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग
वाहन चालाकों और कस्बेवासियों ने जल्दी ही क्षतिग्रस्त और अधूरी पड़ी पुलिया का काम शरू करवाने की मांग की है ताकि बारिश में परेशानियों का सामना नहीं करना पडेÞ। पुलिया का निर्माण कार्य शुरू होने से सभी को राहत मिलेगी और आवागमन में आ रही दिक्कतें भी समाप्त हो जाएगी। 

Read More पेयजल लाइन टूटी, दो दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित

इनका कहना है 
जल्दी ही रोड का कार्य शुरू करवाएंगे। 
- रामनिवास, रोड ठेकेदार। 

Read More समाज के उत्थान में सभी की भूमिका अहम, हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में हम बढ़ाते रहें कदम : भजनलाल

बीच में फंड खत्म हो गया था। इस वजह से काम बंद कर दिया था। 
- सुनील कुमार सोनी, एईएन, पीडब्ल्यूडी। 

Read More फैक्ट्रियों से कपड़ा चुराने वाली गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार 

क्षतिग्रस्त  पुलिया पर दो-तीन बार मेरी बस भी अनियंत्रित होकर गिरते गिरते बची। 
- भानु लोधी, निजी बस ड्राइवर। 

सावधानी पूर्वक बस को निकालना पड़ता है। जरा सा बैलेंस बिगड़ने से ही बस को पलटने की संभावना रहती है। 
- शाहिद रायन, बस ड्राइवर। 

खेत पर जाने के लिए वहीं एकमात्र रास्ता है। क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी होती है। 
- दिनेश कुशवाह, किसान। 
    

Post Comment

Comment List