ऑपरेशन मदमर्दन : 18.68 लाख की नकदी जब्त, डोडा-पोस्त की खेप पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार
1.285 किलो निर्मित अफीम बरामद
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बा जसोल प्रजापतों का वास में अवैध डोडा-पोस्त की बिक्री हो रही है।
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने ऑपरेशन मदमर्दन के तहत मादक पदार्थ पर संयुक्त बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 44.264 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 335 ग्राम अफीम दूध, 1.285 किलो निर्मित अफीम बरामद किया है। साथ मादक पदार्थ से अर्जित 18.68 लाख रुपए जब्त किए है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बा जसोल प्रजापतों का वास में अवैध डोडा-पोस्त की बिक्री हो रही है।
इस पर डीएसटी टीम प्रभारी इमरान खान और जसोल थानाधिकारी चन्द्र सिंह मय पुलिस टीमें गांव में दबिश दी। वहां पर लक्ष्मण गिरी के घर के चारों तरफ घेराबंदी की गई। तलाशी लेने पर लक्ष्मण गिरी के घर से 44.264 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 335 ग्राम अफीम दूध, 1.285 किलोग्राम अफीम मिला। वहीं मादक पदार्थ की बिक्री से अर्जित 18 लाख 68 हजार 550 रुपए बरामद किए। पुलिस ने लक्ष्मण गिरी को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List