सचिवालय में DIPR व पंचायतीराज भवन का औचक निरीक्षण, बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित
निरीक्षण प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम द्वारा किया गया
प्रशासनिक सुधार विभाग ने सचिवालय स्थित DIPR और पंचायतीराज भवन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। DIPR में 59% गजटेड और 52% नॉन-गजटेड कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे, जबकि पंचायतीराज विभाग में 74% गजटेड और 63% नॉन-गजटेड अनुपस्थित पाए गए। टीम ने रजिस्टर जब्त किए और कार्रवाई की तैयारी शुरू की।
जयपुर। प्रशासनिक अनुशासन को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से सचिवालय स्थित DIPR और पंचायतीराज भवन में औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम द्वारा किया गया। टीम ने कुल 13 हाजिरी रजिस्टरों की जांच की, जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
DIPR में 54 में से 32 यानी 59.25% गजटेड अधिकारी ड्यूटी से नदारद मिले। नॉन-गजटेड श्रेणी में भी 130 में से 68 कर्मचारी—52.30%—अनुपस्थित पाए गए।
पंचायतीराज विभाग में 8 रजिस्टर जब्त किए गए। यहां 43 में से 32 यानी 74.41% गजटेड अधिकारी तथा 121 में से 77 यानी 63.63% नॉन-गजटेड कर्मचारी उपस्थित नहीं थे।
औचक निरीक्षण वरिष्ठ डीएस के.आर. मीणा के नेतृत्व में किया गया। टीम में DS सुनील शर्मा, कैलाश मीणा, पुष्कर राज, तरुण मीणा, सुरेंद्र सिंह और कृष्णावतार शामिल थे। विभाग अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

Comment List