पिकअप और टेम्पो की टक्कर में 2 दोस्तों सहित 3 की मौत : टायरों के नीचे दबे, लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
हादसा होने के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे
पेट्रोल पंप के पास टैम्पो और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टैम्पो ड्राइवर, पार्षद के बड़े भाई और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैम्पो श्रीमाधोपुर की तरफ आ रहा था, वहीं पिकअप श्रीमाधोपुर से खंडेला की तरफ जा रही थी।
श्रीमाधोपुर। कस्बे के बाईपास रोड पर गुरुवार सुबह करीब 11:40 बजे पेट्रोल पंप के पास टैम्पो और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टैम्पो ड्राइवर, पार्षद के बड़े भाई और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैम्पो श्रीमाधोपुर की तरफ आ रहा था, वहीं पिकअप श्रीमाधोपुर से खंडेला की तरफ जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी राजू डूडी ने बताया कि हादसा होने के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। दो लोग पिकअप के टायरों के नीचे थे, जबकि टैम्पो ड्राइवर दूर गिरा हुआ था।
पिकअप के नीचे दबे दोनों लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सब इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा ने बताया कि पुलिस तीनों घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 काजी वाली कोठी निवासी सुनील बिजारणियां (42), वार्ड 33 पुष्प नगर निवासी प्रदीप चौहान (40) और श्रीमाधोपुर के होल्याकाबास निवासी महेंद्र गठाला (30) पुत्र सुरजाराम के रूप में हुई है।

Comment List