बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज में 9 करोड़ रुपए का टेंडर : जयपुर से पहुंची जांच टीम, सील कमरों से दस्तावेज किए जब्त
7 सदस्यों की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची
डॉक्टरों और एसडीएम के बीच हॉट टॉक के बाद विवाद तो थम गया, लेकिन कथित 9 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले की दो स्तरीय जांच अलग-अलग टीमें कर रही हैं। बाड़मेर एसडीएम की अध्यक्षता में सात सदस्यों की टीम ने सील किए कमरों से दस्तावेज के रिकॉर्ड कब्जे में लिए। एसडीएम यर्थाथ शेखर ने बताया,टीम ने सील किए कमरों से दस्तावेज लिए है। पहले दिन जांच के समय आपस में गलतफहमी हो गई थी। इधर, जयपुर से राजमेस एडिशनल सेक्रेटरी की टीम भी बाड़मेर पहुंची हैं।
बाड़मेर। डॉक्टरों और एसडीएम के बीच हॉट टॉक के बाद विवाद तो थम गया, लेकिन कथित 9 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले की दो स्तरीय जांच अलग-अलग टीमें कर रही हैं। सोमवार को बाड़मेर एसडीएम की अध्यक्षता में सात सदस्यों की टीम ने सील किए कमरों से दस्तावेज के रिकॉर्ड कब्जे में लिए। एसडीएम यर्थाथ शेखर ने बताया,टीम ने सील किए कमरों से दस्तावेज लिए है। पहले दिन जांच के समय आपस में गलतफहमी हो गई थी। इधर, जयपुर से राजमेस एडिशनल सेक्रेटरी की टीम भी बाड़मेर पहुंची हैं। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी। इस पर कलक्टर टीना डाबी ने 21 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज की जांच करने के निर्देश दिए। बाड़मेर एसडीएम यथार्थ शिखर, सीएमएचओ विष्णुराम विश्नोई, बीसीएमएचओ, तहसीलदार समेत 7 सदस्यों की कमेटी शनिवार दोपहर करीब 2 बजे निरीक्षण करने के लिए बाड़मेर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।
डॉक्टर और एसडीएम के बीच हुआ था विवाद
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और एसडीएम के बीच हॉट-टॉक हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि डॉक्टर एसोसिएशन ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन रविवार को जिला कलक्टर टीना डाबी के आवास पर देर शाम हुई वार्ता के बाद सुलह हो गई थी। डॉक्टर ने दावा किया कि एसडीएम ने माफी मांग ली थी, लेकिन एसडीएम ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
7 सदस्यों की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची
सोमवार को बाड़मेर एसडीएम यथार्थ शेखर की अध्यक्षता में सात सदस्य टीम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज पहुंची। इस दौरान वहां पर पीएमओ, प्रिसिंपल समेत मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। जांच कमेटी की ओर से सील किए प्राचार्य कक्ष, रिकॉर्ड रूम, लेखाधिकारी कक्ष सहित एरिया को सीज करने की कार्रवाई की गई। वहां से डॉक्यूमेंट अपनी कस्टडी में लिए। वहीं जयपुर से राजमेस एडिशनल सेक्रेटरी चंचल वर्मा, जोधपुर एसएन कॉलेज के पिं्रसिपल बीएस जोधा भी बाड़मेर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने भी जांच शुरू की है।

Comment List