विरोध में अधिवक्ता सड़क पर उतरे : हत्या आरोपी ने कोर्ट परिसर में एपीपी पर तानी पिस्टल, मारने की धमकी

मैने पहले भी दो हत्या कर रखी हैं, तीसरी तुम्हारी कर दी जाएगी

विरोध में अधिवक्ता सड़क पर उतरे : हत्या आरोपी ने कोर्ट परिसर में एपीपी पर तानी पिस्टल, मारने की धमकी

एसपी ने वकीलों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी को इस समय अवधि से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। 

भरतपुर। शहर के न्यायालय परिसर में सरकारी वकील पर पिस्टल तानकर केस नहीं लड़ने की धमकी देने और एपीपी के शोर मचाने पर बदमाशों के मौके से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मथुरा गेट पुलिस ने मुख्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित अपर लोक अभियोजक भगत सिंह सूरौता ने बताया कि वे शुक्रवार सुबह 11 बजे न्यायालय एडीजे-2 में बतौर अपर लोक अभियोजक कार्य कर रहे थे। न्यायालय में लंबित प्रकरण सरकार बनाम लक्ष्मण सिंह में शुक्रवार की पेशी थी। मैं उसकी फाइल देख रहा था। इस दौरान प्रकरण में आरोपी दिलावर व उनके साथ अन्य चार-पांच लोगों ने मुझे न्यायालय परिसर में घेर लिया और इनमें से दिलावर ने मेरे ऊपर पिस्तौल तानते हुए मुझे धमकी दी कि तुमने प्रकरण में मजबूती से पैरवी की तो जान से मार दूंगा और तुम्हारी तस्वीर पर माला चढ़वा दूंगा।

मैने पहले भी दो हत्या कर रखी हैं, एक तीसरी तुम्हारी कर दी जाएगी। इस दौरान मैंने कोर्ट परिसर में शोर मचाया तो साथी वकील मौके पर एकत्रित हो गए, उन्हें देखकर बदमाश भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में वकील एकत्रित हो गए और कोर्ट के बाहर निकलकर सडकÞ पर विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद वकीलों ने पुलिस अधीक्षक मृदुल क छावा से मुलाकात की। एसपी ने वकीलों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी को इस समय अवधि से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। 

इनका कहना है 
एपीपी का कहना है कि कोर्ट में चालान पेश होने के दौरान से ही मुझे लगातार आरोपियों की ओर से धमकी दी जा रही हैं। मृतक की पत्नी को भी धमकी दी गई थी। इस पर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत