चार घंटे तक माँ के लिए बिलखती रही दो मासूम बेटियां, पत्रकार ने निभाया सरोकार

बच्चियों के सरंक्षण के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन को बुलाया गया, पति- पत्नी के आपसी विवाद का था मामला।

 चार घंटे तक माँ के लिए बिलखती रही दो मासूम बेटियां, पत्रकार ने निभाया सरोकार

कस्बे के भरतपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास चाय की थड़ी पर दो मासूम बेटियों को छोड़कर एक मां 4 घंटे तक फरार हो गई। बच्चियों को बिलखती देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे पत्रकार नीरज शर्मा ने पुलिस एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर बच्चियों को अपने संरक्षण में लिया।

सैंपऊ। कस्बे के भरतपुर रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास चाय की थड़ी पर दो मासूम बेटियों को छोड़कर एक मां 4 घंटे तक फरार हो गई। बच्चियों को बिलखती देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे पत्रकार नीरज शर्मा ने पुलिस एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर बच्चियों को अपने संरक्षण में लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के बगल में एक चाय की थड़ी पर 6 माह एवं डेढ़ साल की दो मासूम बच्चियां बिलख रही थी।

बच्चियों को लावारिस अवस्था में देख मार्केट के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा बच्ची के माता-पिता को खोजने का भी प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पत्रकार नीरज शर्मा द्वारा स्थानीय पुलिस एवं बाल कल्याण समिति सदस्य बृजेश मुखरेया से वार्ता कर चाइल्ड हेल्प लाइन को अवगत कराया गया। इस दौरान दोनों बच्चियों को पत्रकार नीरज शर्मा द्वारा खुद के संरक्षण में लिया।करीब 4 घंटे बाद बच्चियों की मां निवासी राजौरा खुर्द पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस के हवलदार रामनाथ मीणा के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन के बीपी सिंह भी टीम को लेकर पहुंच गए। पुलिस द्वारा वार्ता करने पर मुख्य तथ्य  सामने आया के पति पत्नी में विवाद हुआ था।

विवाद होने पर पत्नी दोनों बच्चियों को लेकर सैपऊ कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालने आई थी। लेकिन बैंक पासबुक को घर भूल आई थी। ऐसे में चाय की थड़ी पर दोनों बच्चियों को लावारिस हालत में छोड़कर घर पासबुक को लेने चली गई थी। करीब 4 घंटे के अंतराल में पुलिस और चाइल्ड लाइन एवं स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन ने पति पत्नी से समझा कर दोनों बच्चियों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा पति को पाबंद भी किया है। चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा पत्नी को भी भविष्य में ऐसा बर्ताव नहीं करने की चेतावनी दी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण