ट्रक-कैंपर भिंड़त में पांच जनों की मौत
एक महिला का शव मिला ट्रक के नीचे
5 मृतकों में दो श्रीगंगानगर के घुमड़वाली के रहने वाले हैं जबकि एक बीकानेर के पांचू का है।
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में ट्रक और कैंपर के बीच हुई भिड़ंत में पांच जनों की मौत हो गई है। 5 मृतकों में दो श्रीगंगानगर के घुमड़वाली के रहने वाले हैं जबकि एक बीकानेर के पांचू का है। एक महिला घुमड़वाली की रहने वाली है जबकि एक नोखा की। एक महिला का शव बचाव कार्य के दौरान ट्रक के नीचे दबा मिला है। हादसा लूणकरनसर कस्बे में हुआ। ट्रक बीकानेर से आ रहा था, जबकि कैंपर सूरतगढ़ की ओर से आ रहा था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कैंपर में सवार लोग बाहर आ गिरे। वहीं, भिड़ंत के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में राजूराम, चंद्रभान बावरी, पूजा नायक, राम सिंह और उगमा की मौत हुई है। मृतकों में तीन श्रीगंगानगर के और दो बीकानेर के हैं। राजूराम बीकानेर के सारुंडा पांचू और उगमा बीकानेर जिले के नोखा के रहने वाले थे। वहीं चंद्रभान बावरी और पूजानायक श्रीगंगानगर के घुड़माली के निवासी थे और राम सिंह रावलामंडी का रहने वाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उठाया है। कैंपर में सवार लोगों के मोबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में उनकी सिम निकालकर अन्य मोबाइल से कॉल किया गया ताकि इनकी पहचान हो सके।

Comment List