पहले पत्नी को मार डाला, फिर खुद गले में फंदा डालकर झूला : दोनों में अक्सर होता था विवाद, जानें पूरा मामला
स्कूल जाने से पूर्व पोते के घर पहुंचने पर घटना का पता चला
लूणकरनसर के निकट कालवास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी के शव के पास घूमता रहा, 24 घण्टे बाद उसने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
बीकानेर। लूणकरनसर के निकट कालवास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी के शव के पास घूमता रहा, 24 घण्टे बाद उसने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी 60 वर्षीय धनपत बावरी और उसकी पत्नी जीतो बावरी 55 दोनों अकेले रहते थे और अक्सर झगड़ते रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि 19 जनवरी की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिली जब 12 वर्षीय पोता तनु स्कूल जाने से पहले घर पहुंचा और देखा कि दादा फं दे पर झूल रहे हैं, वहीं दादी कमरे के फ र्श पर बेसुध पड़ी थी।
लूणकरनसर थाना अधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि मृतक के दो बेटे लखविंदर और राजू हैं, जो अपने परिवार के साथ लगभग 3 किलोमीटर दूर ढाणी में रहते हैं। सीओ रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धनपत शराब का सेवन करता था और घरेलू झगड़े सामान्य थे।

Comment List