जोधपुर-जैसलमेर एनएच-125 पर केरु गांव के पास हादसा : बस-ट्रेलर की भिड़ंत में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 लोग घायल
मृतक गुजरात के अरवल्ली जिले के निवासी, बाबा रामदेव के दर्शन कर लौट रहे थे
जोधपुर के केरू में मंगलवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। हादसा जोधपुर-जैसलमेर हाईवे-125 पर हुआ। गुजरात के अरवल्ली जिले के श्रद्धालु रामदेवरा से लौट रहे थे। घायलों को एमडीएम अस्पताल भेजा गया, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों में 50 वर्षीय रावल भाई और 36 वर्षीय सुरेश शामिल हैं।
जोधपुर। शहर में केरू के निकट भीषण सडकÞ हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल भेजा गया है। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर केरु गांव में मूलानाडा रॉयल्टी नाके के पास मंगलवार शाम हुआ। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हैं। इसमें चार पांच लोग ज्यादा चोटिल है अन्य को सामान्य चोट लगी है। सभी का एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। बस में 47 श्रद्धालु सवार थे, जो लोग गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाना रूपण गांव के रहने वाले हैं। वे रामदेवरा जैसलमेर में बाबा रामदेव के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। हादसे में साबरकांठा इम्हा नगर वसानी रेल निवासी 50 वर्षीय रावल भाई पुत्र चिमन भाई, तालूकांठा 36 वर्षीय सुरेश पुत्र लाला भाई, मोरवा निवासी दीनू भाई एवं जयेश की मौत हो गई।
यह हुए हादसे में घायल : 6 साल का रोहन पुत्र महेंद्र भाई, 4 साल का पवन पुत्र महेंद्र भाई, 5 साल की पलक पुत्र महेंद्र भाई निवासी रूपम अरावली गुजरात है। महिलाओं में 30 साल की सीता पत्नी दीपक भाई, सुमन पत्नी वीनू भाईए मणि बेन पत्नी प्रताप भाईए पेमला बेन पत्नी कनू भाई, कोकिला पत्नी महेंद्र भाई, कोकिला बेन पत्नी घोघा भाई निवासी रूपम जिला अरावली है। वहीं पुरुषों मेंं धीरू भाई पुत्र लाल भाई, हीरा पुत्र धीरू भाई, मेहंदी हसन पुत्र इशाद भाई, मुकेश पुत्र बदूरा भाई, परेश पुत्र नरसी भाई, कान्हा पुत्र रेखा भाई, महेंद्र पुत्र अमरा भाई, रामाभाई पुत्र कारो भाई, घोघा पुत्र गमा भाई, रमण पुत्र लवजी भाई शामिल हैं।

Comment List