हथियारबंद लुटेरों ने पुजारियों पर हमला कर मंदिर से 14 लाख के जेवर लूटे
चाबी से मंदिर का ताला खोलकर घुसे, डेढ़ घंटे रहे
तीनों पुजारियों पर हमला करने के बाद बदमाशों ने राजू के कमर में बंधी चाबी से मंदिर का ताला खोलकर गहने निकाल लिए। पुजारियों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने डेढ़ घंटे तक मंदिर में रूककर इत्मिनान से वारदात की।
नवज्योति, हिंडोली। बूंदी जिले के सथुर में प्रसिद्ध रक्तदंतिका माता के मंदिर में सोमवार मध्यरात्रि को करीब 10 हथियारबंद लुटेरों ने तीन पुजारियों पर हमला कर 14 लाख के सोने-चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए। मंदिर में घुसने पर जब पुजारी राजू जाग गया तो उसने बदमाशों से संघर्ष किया। बदमाशों ने उसे खंबे से बांध कर लहूलुहान कर दिया। दो अन्य पुजारियों को भी पीटा और लूटपाट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर रात ढाई बजे पुलिस मौके पर पहुंची। जिलेभर में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। देवस्थान विभाग के इस मंदिर में न तो चौकीदार तैनात है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बदमाशों ने 7 तोला सोने और दस से 12 किलो चांदी के गहने सहित करीब 14 लाख का माल लूट ले गए।
चाबी से मंदिर का ताला खोलकर घुसे, डेढ़ घंटे रहे
तीनों पुजारियों पर हमला करने के बाद बदमाशों ने राजू के कमर में बंधी चाबी से मंदिर का ताला खोलकर गहने निकाल लिए। पुजारियों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने डेढ़ घंटे तक मंदिर में रूककर इत्मिनान से वारदात की। गंभीर घायल राजू प्रजापति को कोटा रेफर किया गया। जबकि नवरत्न और पप्पू घायल हो गए। जिनका बूंदी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
Comment List