असर खबर का - दुगारी-बांसी की मुख्य क्षतिग्रस्त सड़क को किया दुरुस्त

अब जनता को आवाजाही में मिलेगी राहत

असर खबर का - दुगारी-बांसी की मुख्य क्षतिग्रस्त सड़क को किया दुरुस्त

नवज्योति द्वारा समस्या को उठाकर संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया जिससे क्षेत्रवासियों ने नवज्योति का आभार जताया।

भण्डेड़ा। क्षेत्र के दुगारी-बांसी मुख्य मार्ग की हाल ही में बनी नवनिर्मित डामरीकृत सड़क पर एक जगह से जमीन में धंस रही क्षतिग्रस्त सड़क को संबंधित विभाग द्वारा दुरुस्त किया है। इस संबंध में दैनिक नवज्योति ने 18 अक्टूबर को नई सड़क पर गड्ढ़े रहे रहे जनता को जख्म...शीर्षक से प्रमुखता से जनता की समस्या को उठाकर संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया था। इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने शनिवार को क्षतिग्रस्त जगह की सुध लेते हुए है। उसको ठीक करवाया गया है। अब यहां से गुजरने के दौरान राहगीरों को अचानक दिखाई देने पर वाहन असंतुलित नहीं होंगे। इस समस्या से निजात मिलेगी। अब जाकर आवाजाही के दौरान यह जगह जनता को सुगमता पहुंचाएगी। जानकारी के अनुसार दुगारी-बांसी मुख्य मार्ग पर हाल ही में नवनिर्मित डामरीकृत सड़क पर दुगारी शराब दुकान के पास दाएं से बाएं तक यह सड़क जमीन में धंसी हुई थी। जो यहां निकट आने पर ही अचानक से नजर आती थी। तब तक राहगीरों के वाहन असंतुलित हो जाते थे। एवं दोपहिया वाहन पर चालक के पीछे बैठी सवारी उछलकर चोटिल हो जाती थी। यह जगह आमजन को आवाजाही के दौरान दर्द दे रही थी। आए दिन राहगीर हादसे के शिकार हो रहे थे। इस जगह से गुजरने के दौरान भारी वाहन भी लहरा जाते थे। आवाजाही वाले राहगीरों को जागरूक करने के लिए आसपास के लोगों ने एक तरफ कंटीली टहनियां डाल रखी थी। पर रात्रि में लोगों को अंधेरें में आवाजाही के दौरान ज्यादा दिक्कतें होती थी। 

खुशी जताई, नवज्योति की पहल रंग लाई 
मुकुट बिहारी दाधीच, भंवरलाल गुर्जर, राजमल साहु, अभय कुमार बैरवा, देवलाल गुर्जर, कान्हा माली, कस्तूर बैरवा, सोनू सुमन, रक्षक जैन, रूद्रेश दाधीच, शैलेंद्र कुमार गौत्तम, अनामिका गौत्तम, अंतिमा कहार, अर्चना दाधीच आदि ग्रामीणों सहित राहगीरों का कहना है कि दुगारी-बांसी मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित डामरीकृत सड़क एक जगह पर दाएं से बाएं तक यह सड़क जमीन में धंसी हुई थी। यहां से गुजरने के दौरान बहुत-से राहगीर बाइक से उछलकर गिर चुके थे। कुछ राहगीर चोटिल होकर जिला अस्पताल व कोटा तक पहुंचकर उपचार करवाया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने शनिवार को यह क्षतिग्रस्त जगह दुरुस्त करवाई है। मौके पर जनता द्वारा खुशी भी जताई गई है। दैनिक नवज्योति की मुहिम रंग लाई। क्षेत्रवासियों ने नवज्योति का आभार जताया। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान