आधा दर्जन गांवों में हैंडपंप खराब, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

अस्पताल में शौचालय की कमी, मकान के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन

आधा दर्जन गांवों में हैंडपंप खराब, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

सांवतगढ़ सहित कई गांवो में समस्याओं का अंबार, जनप्रतिनिधि, प्रशासन मौन ।

सांवतगढ़। जहां एक ओर केन्द्र और प्रदेश की दोनों सरकारें पानी, बिजली, चिकित्सा क्षेत्र में आमजन को सुविधा का पूरा ख्याल रखने के लिए संकल्पबद्ध है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत पर नजर डाले तो इन तीनों महकमें में कोई गुणात्मक सुधार नहीं हुआ है। लोगों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे में गांवों में यह समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत है सांवतगढ़ जहां लगभग आधा दर्जन गांवों में पानी, बिजली और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं से ग्रामीण महरूम है। दैनिक नवज्योति टीम ने पड़ताल की तो यह सच सामने आया। जहां ग्राम पंचायत सांवतगढ़ मुख्यालय के राजस्व गांव-देहात में पानी की बड़ी विकट समस्या बनी हुइ है। ग्रामीणों के लिए पेयजल के लिए लगवाई हुई सबमर्सिबल मोटर कई महीनों से जंग चाट रही है। लेकिन अभी तक किसी ने सही नहीं करवाया है। गर्मी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में पीने के पानी समस्या मुंह फाड़े खड़ी है। ग्राम पंचायत मुख्यालय सांवतगढ़ सहित गांव हरमाली का खेड़ा, सोरण, निमोद, खोढ़ी, बड़ोदिया में हेडपंप काफी महिनों से खराब हालत में है। कई हेंडपंप तो जमीजोंद होने की स्थिति में पहुंच गए है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी पेयजल जैसी गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं देने से सरकार का पैसा सही जगह पर उपयोग नहीं हो रहा है। 

उप स्वास्थ्य केंद्र पर न शौचालय,न पीने का पानी
सांंवतगढ़ गांव के निमोद रोड पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र शौचालय और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। मोहनलाल नागर,गजेंद्र सिंह,गणेश शर्मा ने बताया कि यहां पर अगर कोई मरीज या स्टाफ पानी की प्यास लगे घर जाकर पानी पीना पड़ता है। यहां पानी की कोई सुविधा नहीं है। शौचालय तो बना हुआ है, लेकिन उसका काम अधूरा पड़ा हुआ है।संवेदक द्वारा आज दिन तक भी पूरा नहीं किया गया है। जबकि इसके पास आंगनबाड़ी केंद्र,पशु चिकित्सालय और किसान सेवा केंद्र संचालित हैं। ग्राम पंचायत द्वारा यहां पर एक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पड़ोस की सरकारी ट्यूबवेल से अस्पताल तक एक पानी पाइप लगवाया है। लेकिन उससे समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। 

मकान के ऊपर से गुजर रही है हाई टेंशन लाइन
बालूराम गुर्जर,रामेश्वर शर्मा,ओमप्रकाश जांगिड,लोकेश मेरुठा,रवि जांगिड ने बताया कि सोरण गांव केआबादी क्षेत्र में मकान की छत के ऊपर से हाई टेंशन बिजली की लाइन निकल रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संदर्भ में कई बार विभाग की उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। ईधर सांवतगढ़ मुख्यालय पर कई जगह पर एलटी लाइन की कैबल कटी-फटी स्थिति में है, नीचे झूल रही है। कई बार यह केबल टूट कर नीचे गिर जाती है। किराड मोहल्ले में मंदिर के सामने बिजली का पोल लगा हुआ है जो मंदिर के सामने की तरफ झुका हुआ है, बारिश के मौसम में तेज हवा और बारिश से यह पोल टूट कर नीचे गिर गया तो आसपास के लोगों को भारी नुकसान हो सकता है। एक जगह पर मकान के आगे लगे टीन शेड के ऊपर से बिजली की लाइन निकल रही है, जो किसी हादसे का स्पष्ट संकेत दे रही है।

संबंधित विभाग का कहना है
पेयजल से संबंधित समस्याओं का हल करने के लिए खराब पड़े हुए हेंडपंप के पार्ट्स के लिए प्रस्ताव भेज दिए हैं।जल्दी ही है हेंडपंपो को सही करवाया जाएगा। साथ ही जो हेंडपंप जमीजोंद होने की स्थिति में है। उनको बाहर निकलवा कर उनके पार्ट्स से दूसरे हेंडपंपो शिफ्ट करवाए जाएंगे।
- रामसिंह मीणा,प्रशासक ग्राम पंचायत सांवतगढ़।

Read More कार-बाइक की टक्कर में चार की मौत, पुलिस ने कार चालक को किया डिटेन

जहां-जहां पर बिजली केबल कटी फटी है या झूल रही है। ठेकेदार से सही करवाया जा रहा है।अगर फिर भी जिन जगहों पर काम अभी तक नहीं हुआ है। वहां पर लाइनमैन से सूचना लेकर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। नए बिजली पोल भी लगवाए जा रहे हैं। जहां पर अभी तक नहीं लगे हैं,वहां  जल्द नये बिजली के पोल लगवा दिया जाएंगे।
- इन्द्रपाल सिंह,एईएन दबलाना,जयपुर डिस्कॉम।

Read More 500 लोगों का एक लाख का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा : डिप्टी सीएम बैरवा भी रहे मौजूद, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी में हुआ कार्यक्रम 

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत की भी जिम्मेदारी बनती है। इसको लेकर पूर्व में भी ग्राम पंचायत के स्टाफ को अवगत करवा दिया था। जहां ग्राम पंचायत ने पानी को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था भी करवा दी थी। अगर फिर भी समस्या आ रही है, तो ग्राम पंचायत को फिर से लिखित में अवगत करवाया जाएगा और ग्राम पंचायत से समाधान नहीं होने की स्थिति में विकास अधिकारी को अवगत करवाया जाएगा।
- राकेश मंडोवरा,ब्लॉक सीएमएचओ हिंडोली।

Read More टैक्स जमा नहीं करवाने वालों पर निगम हो रहा मेहरबान

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव पश्चिम रेलवे के उधना स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य : रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा उधना के स्थान पर सूरत स्टेशन पर करेगी ठहराव
इसी प्रकार बीकानेर - बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल को बीकानेर से प्रस्थान कर सूरत स्टेशन पर सुबह...
संसद का विशेष सत्र बुलाकर महंगाई पर श्वेत-पत्र जारी करें सरकार : महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन हो गया कठिन, लांबा ने कहा- आंख मूंदे है मोदी सरकार 
नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी के आरोपपत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल
भाजपा प्रदेश प्रभारी भाजपा कोर कमेटी की लेंगे बैठक, भजनलाल सहित दोनों उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद
एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार : बसों में सवारियों की जेब से चुराता था मोबाइल, नशे के लिए करता था चोरी
गर्मी दिखा रही अपने तीखे तेवर : 45 डिग्री पार पहुंचा तापमान, लू के थपेड़ों से लोग परेशान
वायदा बाजार की नरमी का असर : जेवराती सोना और चांदी सस्ते, जानें क्या है कीमत