हरिपुरा की 76.54 करोड़ की सड़क, बारिश की भेंट चढ़ी

मानसून की पहली बारिश में उखड़ने लगा डामर

हरिपुरा की 76.54 करोड़ की सड़क, बारिश की भेंट चढ़ी

र्मचारियों की अनदेखी की वजह से घटिया निर्माण कार्य होने से राहगीरों को परेशानी हो रही हैं।

नमाना रोड़। सार्वजनिक निर्माण विभाग बूंदी की देखरेख में स्टेट हाइवे 125 का निर्माण कार्य चल रहा है। हरिपुरा से रोटेदा तक 54 किलोमीटर दूरी बताई गई हैं, जिसमें हरिपुरा से रायथल तक डामरीकरण से बनाया गया हैं, जिसकी अनुमानित लागत 76.54 करोड़ रुपए बताई गई हैं। जहां स्थानीय लोगों ने टूटे हुए नाले नहीं बदले, निर्माण कार्य में गुणवाहीन सामग्री उपयोग में लेकर घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में "दैनिक नवज्योति ने गंभीरता से लेते हुए 27 मार्च अंक में शीर्षक खबर प्रकाशित कि थीं"लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसे नजरंदाज किया गया हैं। सार्वजनिक निर्माण ने कार्य की अनदेखी नतीजा यह रहा कि मानसून की पहली बारिश में ही सड़क उखड़ने लगीं और कहीं जगह से धंसने लगी है। फुटपाथ पर डाली हुई मिट्टी पानी के साथ बहने लगी हैं, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा की संभावना बनी हुई है।  क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन सीजन की पहली बारिश में ही सड़क उखड़ने और धंसने लगी है। कर्मचारियों की अनदेखी की वजह से घटिया निर्माण कार्य होने से राहगीरों को परेशानी हो रही हैं। सड़क पर जानलेवा गड्ढा पड़ा है, इससे बचने के लिए यहां कोई सूचना संकेत भी नहीं लगाया गया है। 

चौपहिया वाहन परिवार के साथ कोटा से रायथल होकर अखेड़ गांव आ रहा था। नवनिर्मित सड़क पर सड़क धंसने का कोई संकेत नहीं लगा हुआ था। गुवाड़ी से पहले नाले से जैसे ही निकला तो अचानक गड्ढे में गाड़ी उछली और असंतुलित हो गई जिससे बालबाल बच गए।
- बाबूलाल मेघवाल, चौपहिया वाहन चालक

जगह जगह डामर उखड़ने लग गया हैं। साइडों की मिट्टी भी कटकर कर बहने लग गई हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं।
- दुर्गाशंकर मीणा रायथल 

इनका कहना है
मेंरी जानकारी में अब आया है। मैं आज ही कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजकर जानकारी लेता हूं। अभी तो गड्ढे को जीएसबी से मिट्टी डलवाकर भरवाते हैं। 
- शुभम जैन, सहायक अभियंता, पी.डब्लू.डी. विभाग बूंदी। 

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प