सड़क पर कीचड़, जनता भुगत रही खामियाजा

बेपरवाही: पांच साल से सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सड़क जैसे विकास कार्य तक नहीं हुए

सड़क पर कीचड़, जनता भुगत रही खामियाजा

ग्रामीनों ने चेतावनी दी है कि 8 दिन के अंदर पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो पंचायत का घेराव करेंगे।

गुड़ली। ग्राम पंचायत गुड़ली में वार्ड नंबर आठ-नौ में प्राचीन भोलेनाथ के मंदिर तक जाने का रास्ता 5 साल से क्षतिग्रस्त है। सड़क पर पानी भरने की वजह से महिलाएं,  बच्चे और बुजुर्ग को आवाजाही में परेशानी होती है। इस मार्ग पर रोजाना दो सौ परिवार यहां से गुजरते है। सड़क बदहाल होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा रहा है। जिम्मेदार ग्राम पंचायत बेपरवाही कर रही है। 5 साल बाद भी शिव मंदिर के पास वार्ड आठ नौ में  इंटरलॉकिंग रोड रोड, सी सी रोड, नालियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इस समस्या के लिए 5 साल में 50 से ज्यादा जगह पर ज्ञापन दे चुके हैं। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पृथ्वीराज सुमन, रामलाल सुमन, धनराज ,मोहन लाल, राजू, मांगीलाल, रामभरोस आदि व्यक्तियों ने बताया कि हमारे घरों तक जाने का रास्ता 5 सालों से खराब है। सरपंच-सचिव को समस्या के द्वारा समस्या का समाधान करने की कोशिश नहीं की जा रही है इसकी स्वीकृति 2024 में पास हो चुकी थी। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। हम जब भी समस्या का समाधान करने की पंचायत से गुहार लगाते हैं तो मिट्टी या गिट्टी डालकर इतिश्री कर दी जाती है। पक्का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है। ग्रामीनों ने चेतावनी दी है कि 8 दिन के अंदर पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो पंचायत का घेराव करेंगे।  ग्रामीणों का कहना है कि प्राचीन भोलेनाथ के मंदिर के चारों ओर कीचड़ गंदगी यह गुड़ली गांव के लिए बड़े शर्म की बात है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि आने वाले शिवरात्रि तक यहां की गंदगी हट जानी चाहिए और रोड बन जाना चाहिए।

इनका कहना है
यह  शिव मंदिर प्राचीन है 50 साल से पुराना मंदिर है। उसके बाद भी ग्राम पंचायत गुडली के द्वारा कीचड़ की  समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।  यह बड़े शर्म की बात है 
- मोहनलाल, ग्रामीण 

महिलाओं को पानी भरकर लाने में और बच्चों को स्कूल आने जाने में कीचड़ में होकर निकलने से बड़ी समस्या है। समाधान किया जाना चाहिए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।
- देवराज सुमन, ग्रामीण 

5 साल में एक छोटा सा कार्य नहीं किया। पंचायत में गांव  का विकास कैसे होगा। हमारे ग्राम पंचायत में सरपंच सेक्रेटरी की  लापरवाही के कारण 200 परिवार परेशान है।
- समंदर लाल सुमन, ग्रामीण

Read More परकोटा क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों पर संकट : व्यापारियों ने निकाला शांति मार्च, प्रतिष्ठान बंद रखे

वार्ड नंबर 8,9 में शिव मंदिर के सामने इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 2024 में स्वीकृती पास होने के बाद भी पंचायत के द्वारा पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों के द्वारा निर्माण नहीं किया गया है। इसके चलते हम 200 परिवार इसको भुगत रहे हैं।
- रामलाल सुमन, ग्रामीण

Read More सर एम विश्वेश्वरैया-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। 
- सत्यनारायण भील,  सरपंच,ग्राम पंचायत गुडली

Read More ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Post Comment

Comment List

Latest News

जंगल से भटकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी के बंगले में घुसी नीलगाय, ट्रैफिक रोककर किया ट्रेंकुलाइज जंगल से भटकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी के बंगले में घुसी नीलगाय, ट्रैफिक रोककर किया ट्रेंकुलाइज
जंगल से भटकर आज सुबह नर नीलगाय आबादी की ओर पहुंच गई
भाजपा सदस्यों के हमले का आक्रमक जवाब जरुरी : रणनीति के तहत समाज का ध्रुवीकरण कर रही है भाजपा, सोनिया गांधी ने कहा- वक्फ विधेयक जैसे कदम समाज को बांटने की रणनीति का हिस्सा 
बड़े उद्योगपतियों की सपंत्ति बचाने ला रहे वक्फ संशोधन बिल :  वक्फ प्रोपर्टी पर बनी हैं उनकी संपत्तियां, मीडिया से बोले डोटासरा 
आरपीएससी ने असफल अभ्यर्थियों को दिया पुनर्गणना का अवसर, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 
अमेरिका ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ : ट्रंप ने की आयात शुल्क लगाने की घोषणा, कहा- इस कदम से अपने रोजगार वापस करेंगे हासिल 
आकस्मिक संयुक्त अभियान से होगी अवैध खनन की रोकथाम, भजनलाल ने ली अवैध खनन की रोकथाम और विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक
अपूर्वा अरोड़ा ने वेबसीरीज ‘फैमिली आज कल’ के एक साल पूरे होने का मनाया जश्न