बूंदी टनल के निकट मिला पैंथर का शव, हाथ, पैर और मुंह पर मिले गंभीर चोट के निशान

2 माह के अंदर 4 पैंथर बन गए काल का ग्रास

बूंदी टनल के निकट मिला पैंथर का शव, हाथ, पैर और मुंह पर मिले गंभीर चोट के निशान

नेशनल हाइवे-52 स्थित बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात सड़क हादसे में पैंथर की मौत हो गई फोरलेन पर पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला

बूंदी। नेशनल हाइवे-52 स्थित बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात सड़क हादसे में पैंथर की मौत हो गई फोरलेन पर पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे लेकर वन विभाग लाया गया और पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम किया। पैंथर के हाथ, पैर मुंह पर गंभीर चोटे लगी हुई थी। गौरतलब है 3 दिन पूर्व भी बूंदी रामगढ़ अभयारण्य में टाइगर फाइटिंग के दौरान एक टाइगर की मौत का मामला सामने आया था। उल्लेखनीय है कि बूंदी शहर की मोरडी की छतरी की पहाड़ी और शहर से सटे टनल और बालचंद पड़ा इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक पैंथर का मूवमेंट हो रहा है। ज्ञातव्य है कि बूंदी में 2 माह के भीतर 4 पैंथरों की मौत हुई है। जिससे वन विभाग सहित वन्य जीव प्रेमियों में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार पहला मामला 11 दिसंबर को डाबी के गणेशपुर बडपू पठारी इलाके पैंथर की मौत हुई थी।

इसी तरह दूसरा मामला 15 दिसंबर को इंद्रगढ़, तीसरा मामला 22 को गरडदा गोकुलपुरा सड़क पर हुआ था। जबकि चौथा मामला डाबी क्षेत्र के मालार्ट रोड पर घटित हुआ। सभी मामलों में पैंथर की ही मौत हुई थी। हाइवे 52 पर बूंदी टनल के पास दोनों और पहाड़ियां होने से जंगली जानवर रोड क्रॉस करते हैं और वहां पर ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही अंडरपास है । तेज गति से आने से सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रविवार रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि दुर्घटना से पैंथर की मौत हो चुकी थी। प्रशासन को अवगत करवाया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम करके दाह संस्कार किया गया।
-शिव प्रकाश चौधरी, रेंजर वन मंडल बूंदी 

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
गुलदस्ता लेकर अकबरी गेट, बुलंद दरवाजा से संदली गेट होकर आहाता नूर पहुंचे।
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा की सीटों के लिए मतदान LIVE : आतिशी ने कहा- यह चुनाव धर्मयुद्ध, राहुल गांधी-केजरीवाल ने किया मतदान
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य