बूंदी टनल के निकट मिला पैंथर का शव, हाथ, पैर और मुंह पर मिले गंभीर चोट के निशान

2 माह के अंदर 4 पैंथर बन गए काल का ग्रास

बूंदी टनल के निकट मिला पैंथर का शव, हाथ, पैर और मुंह पर मिले गंभीर चोट के निशान

नेशनल हाइवे-52 स्थित बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात सड़क हादसे में पैंथर की मौत हो गई फोरलेन पर पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला

बूंदी। नेशनल हाइवे-52 स्थित बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात सड़क हादसे में पैंथर की मौत हो गई फोरलेन पर पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे लेकर वन विभाग लाया गया और पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम किया। पैंथर के हाथ, पैर मुंह पर गंभीर चोटे लगी हुई थी। गौरतलब है 3 दिन पूर्व भी बूंदी रामगढ़ अभयारण्य में टाइगर फाइटिंग के दौरान एक टाइगर की मौत का मामला सामने आया था। उल्लेखनीय है कि बूंदी शहर की मोरडी की छतरी की पहाड़ी और शहर से सटे टनल और बालचंद पड़ा इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक पैंथर का मूवमेंट हो रहा है। ज्ञातव्य है कि बूंदी में 2 माह के भीतर 4 पैंथरों की मौत हुई है। जिससे वन विभाग सहित वन्य जीव प्रेमियों में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार पहला मामला 11 दिसंबर को डाबी के गणेशपुर बडपू पठारी इलाके पैंथर की मौत हुई थी।

इसी तरह दूसरा मामला 15 दिसंबर को इंद्रगढ़, तीसरा मामला 22 को गरडदा गोकुलपुरा सड़क पर हुआ था। जबकि चौथा मामला डाबी क्षेत्र के मालार्ट रोड पर घटित हुआ। सभी मामलों में पैंथर की ही मौत हुई थी। हाइवे 52 पर बूंदी टनल के पास दोनों और पहाड़ियां होने से जंगली जानवर रोड क्रॉस करते हैं और वहां पर ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही अंडरपास है । तेज गति से आने से सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रविवार रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि दुर्घटना से पैंथर की मौत हो चुकी थी। प्रशासन को अवगत करवाया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम करके दाह संस्कार किया गया।
-शिव प्रकाश चौधरी, रेंजर वन मंडल बूंदी 

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू
इधर दोपहर एक बजे के आस पास मिल्कमैन गली नंबर 8 में एक गोदाम में भी आग की सूचना पर...
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की गई बढोतरी, पेंशन 31 हजार रूपए प्रति माह करने का लिया गया निर्णय
संत गाडगे महाराज  की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी बैठक आयोजित, स्वेच्छा सफाई अभियान चलाने पर दिया जोर
विपक्ष ने किया बहिर्गमन, स्पीकर बोले- अंतिम दिन ऐसा करना अच्छी परंपरा नहीं
दिव्या मोहनानी को न्याय की मांग : मानसरोवर में सिंधी समाज का विशाल प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
जैविक खाद तो नहीं बनी, कबाड़ का लग गया अम्बार