समस्या: बिजली और पानी की मूलभूत सुविधाओं को तरस रही जनता

गर्मी में पेयजल और लाइट की डिमांड अधिक लेकिन आपूर्ति नहीं हो रही जिम्मेदार अधिकारी समस्याओं पर नहीं दे रहे ध्यान, खामियाजा भुगत रही जनता

समस्या: बिजली और पानी की मूलभूत सुविधाओं को तरस रही जनता

गर्मी में बिजली और पानी की मांग अधिक रहती है। लेकिन मांग के अनुरूप आपूर्ति पूरी नहीं होने से समस्या आ रही है।

अरनेठा। कस्बे सहित क्षेत्र में भीषण गर्मी के मौसम में ही जनता बिजली और पेयजल के लिए तरस रही है। जिम्मेदार अधिकारी गर्मी का मौसम आते ही बिजली और पानी की मांग की पूर्ति में संतुलन नहीं बना पा रहे है। ग्रामीणों ने  जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों से बिजली और पेयजल की मूलभूत आवश्यकता पर विशेष प्रयास कर स्थाई निस्तारण की मांग की हैं। इधर, जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है गर्मी में बिजली और पानी की मांग अधिक रहती है। लेकिन मांग के अनुरूप आपूर्ति पूरी नहीं होने से समस्या आ रही है। 

जलोदा निवासी नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया गर्मी का मौसम जैसे ही प्रारंभ होता है। बिजली और पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। लाइट आने और जाने की कोई सीमा ही नहीं होती है। दोनों का आमजन के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक भी व्यवस्था डिस्टर्ब होती है तो पूरा गांव का सिस्टम खराब हो जाता है ।

अणदपूरा निवासी बनवारी सुमन ने बताया पिछले 15 दिन से गांव में लाइट की समस्या बनी हुई है दिन में तो कुछ आ जाती है लेकिन रात्रि में 10 बजे के बाद लाइट जाती तो रात को 12:00 बजे और कभी 2:00 बजे कभी-कभी तो पूरी रात ही गायब रहती है । यह समस्या  गर्मी में ही उत्पन्न होती हैं । गांव में पानी आपूर्ति हैंडपंप, नल, मोटरो ंसे होती हैं। गणेश जी मंदिर के  पास स्थित मोहल्ले वाशियो को पेयजल की ज्यादा समस्या समस्या रहती हैं  यदि इसमें भी मोटर डल जाए तो  पेयजल समस्या समाप्त हो जाए । 

अरनेठा निवासी हरिओम शर्मा ने बताया  बिजली और पानी दोनों आमजन की मूलभूत आवश्यकता है। पेयजल के लिए घर में हैंड पंप एवं नल लगा रखा है बिजली के लिए इनवर्टर लगवा लिया है। दोनों व्यवस्थाओं से बुरी तरह परेशान थे । पानी का तो फिर भी इधर-उधर से वाहनों से पानी लाकर जुगाड़ कर लेते हैं लेकिन लाइट पूरी गर्मी के मौसम में परेशान करती है। सरकारों को आमजन की इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मजबूत और ठोस कदम उठाना चाहिए। दोनों व्यवस्था एक दूसरे से जुड़ी है। इनके अभाव में पूरे गांव में व्यवस्था ही बिगड़ जाती है। बड़े जनप्रतिनिधि और बड़े उच्च अधिकारियों को विशेष कर आमजन को इन समस्याओं से राहत प्रदान करनी चाहिए।

Read More गश्त के दौरान पुलिस के वाहन चालक के सीने में मारी गोली : बाइक सवार बदमाशों को टोकना भारी पड़ा, हालत गंभीर

सारसला निवासी चंद्र प्रकाश गुर्जर ने बताया 12 महीना में से मात्र 4 महीने ही सर्दी वाले मौसम में पानी और बिजली का ठीक प्रकार से आराम मिल पाता है। बाकी 8 महीने समस्या चलती रहती हैं । गांव की बिजली को लोड सेटिंग के नाम से ऐसा काटते हैं कि ऊपर तक हमारी सुनवाई करने वाला कोई नहीं होता है। बिजली और पानी में अभी तक सरकार विफल साबित हो रही है। पेयजल के लिए गांव में चार नल और टंकी है लेकिन फिर भी गांव समस्या से जूझता रहता है ।

Read More जयपुर के डॉ. रविन्द्र सिंह राव ने की फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हृदय की जटिल टावी प्रोसीजर, प्रक्रिया के बाद तेजी से हो रहे स्वस्थ

बलकासा पूर्व सरपंच नंदकिशोर मीणा ने बताया लाइट और पानी की समस्या को लेकर 15 दिन पहले मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। गांव में बिजली की भारी समस्या है। पूरा गांव परेशान है। थ्री फेस आने पर पानी की तो व्यवस्था फिर भी हो जाती है लेकिन लाइट की समस्याओं ज्यों  की त्यों बनी हुई हैं । जल्द इन समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर से मिलने जा रहे हैं।  

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

भाजपा सरकार ठीक प्रकार से काम नहीं कर पा रही है। इनके पास बिजली है ही नही । बिजली और पानी का संकट चल रहा है । व्यवस्थाएं ठीक करने को लेकर मंत्री से बात की हैं। उनका आश्वासन भी मिला हैं।
 -सीएल प्रेमी, विधायकविधानसभा केशव राय पाटन 

नोनेरा बांध प्रोजेक्ट का टेंडर लगा दिया था किसी ने भाग नही लिया। टेंडर दुबारा लगाएंगे । टेंडर और वर्क आॅर्डर के बाद कार्य प्रारंभ का निर्णय हो पाएगा। नोनरा प्रोजेक्ट 20 महीने में पूरा हो जाएगा ।
-  पार्थ सक्सेना, एईएन नोनेरा बांध प्रोजेक्ट 

वर्तमान में बिजली सप्लाई कटौती की स्थिति है। यह  उत्पादन में कमी के कारण है । गर्मी के मौसम में अनुमानित से ज्यादा एकाएक लोड बढ़ जाता है। इसका एक कारण और भी हैं । अपने सवाई माधोपुर 220 पर ओवरलोड चल रहा है। वहां लोड बढ़ते ही के पाटन लोड कम के निर्देश प्राप्त होते हैं। सुबह के समय लाइट कटौती का मुख्य कारण यह  है । वर्तमान में जो मुख्य समस्या आ रही है उत्पादन एवं प्रसारण के कारण हैं । जितनी मांग हैं उतनी आपूर्ति नही  हो रही हैं । इस कमी को दूर करने के लिए वर्तमान में सरकारों ने क्या कदम उठाए हैं यह हाई लेवल का मामला है। मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है।
  - मनीष सुमन, कनिष्ठ अभियंता जेवीवीएनएल केशवराय पाटन

गर्मी का मौसम आते ही आमजन में पानी की तत्काल मांग बढ़ जाती है। पानी उत्पादन के लिए बिजली भी कटौती के कारण कम प्राप्त होती है । स्थाई निस्तारण के लिए नोनेरा प्रोजेक्ट आ गया है। वहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी।  केशव राय पाटन के नोनेरा प्रोजेक्ट में पूरे गांव जुड़े हुए हैं । इसका बूंदी में परियोजना खंड अलग बना हुआ है। ज्यादा जानकारी आप उनसे प्राप्त कर सकते हैं।
  - सुरेंद्र सिंह बैरवा, एईएन केशवराय पाटन

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई